December 9, 2023 12:56 am
featured दुनिया

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.74 करोड़

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब बचे सिर्फ इतने केस

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 24.74 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50.1 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 7.10 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 3 नवंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  46,140,509 मामले सामने आ चुके हैं वही 748,173 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,296,237 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 607,922, भारत में 458,880, मैक्सिको में 288,464, पेरू में 200,276, रूस में 236,462, इंडोनेशिया में 143,457, यूके में 141,390, इटली में 132,161, कोलंबिया में 127,311, ईरान में 126,616, फ्रांस में 118,720 और अर्जेंटीना में 115,989 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

उपचुनाव: कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, शिवसेना ने की बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग

rituraj

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की गाड़ी द्वारा ट्रैफिक नियम को करई बार नजरअंदाज करने पर भी नहीं भरा जर्माना

mahesh yadav

कोविड मौतों के गलत आंकड़ों पर AIIMS डायरेक्टर की चेतावनी, ध्‍यान से पढ़ लें खबर 

Shailendra Singh