featured दुनिया देश

इजरायल में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में बिताई रात

rgfdgn इजरायल में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में बिताई रात

70 सालों के सूखे के बाद आखिरकार वैश्विक स्तर पर भारत और इजराइल के बाद दौरा शुरू हो गया है। भारत की तरफ से पहले प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम नरेन्द्र मोदी 3 दिनों के इजराइल दौरे पर आज पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजराइल की धरती पर तेल अवीव एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी का सारे प्रोटोकॉल तोड़ पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गले लगा कर स्वागत हुआ। इस दौरा दोनों नेताओं ने एक दूसरे को तीन बार गले लगाया और एक दूसरे की पीठ थपथपाई। पीएम मोदी की इजरायल यात्रा के कई अहम मायने हैं। पीएम मोदी का इजरायल दौरा दोनों देशों के आपसी संबंध के लिहाज से काफी महत्व रखता है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे से रक्षा के क्षेत्र में भारत को नई सफलता भी हाथ लग लगेगी। पीएम मोदी यहां आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों की आपसी सहमती भी आ सकती है।

rgfdgn इजरायल में पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित होटल में बिताई रात

वही अपने इजरायल दौरे पर पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले किंग डेविड होटल में रात बिताई है। इजरायल के किंग डेविड होटल को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। जानकारी के अनुसार यह बम धमाकों, रसायनिक हमलों को भी सहन कर सकता है। वही जिस सुईट में पीएम मोदी ठहरे हैं अगर उसे बम धमाकों से भी उड़ाया जाए तब भी पीएम मोदी को कुछ नहीं हो सकता है। और पीएम का सुईट सुरक्षित रहेगा। यह होटल एक ऐसा खास होटल है जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुनिया के अहम लोग ठहरते हैं। पीएम मोदी से पहले इस होटल में बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश के साथ साथ तीन हफ्ते पहले अमेरिका के तत्काल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ठहरे थे।

जानकारी के अनुसार इस होटल में 110 कमरों को भारतीत डेलीगेशन के लिए बुक किया गया है। वही दूसरी तरफ पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों की आपसी सहमती भी आ सकती है। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को और बभी ज्यादा मजबूती मिलने वाली है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे में भारत को इजरायल के ड्रोन भी मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के इस दौरे में 10 हेरॉन टीपी ड्रोन की एक बेहद ही अहम डील होने वाली है जोकि 400 मिलिय डॉलर की हो सकती है।

अगर यह डील में भारत को सफलता हासिल हो गई तो भारतीय सेना लड़ाकू ड्रोन के साथ दुश्मनों पर वार कर सकती है। हेरॉन टीपी लड़ाकू ड्रोन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है जिसे कंट्रोल सिर्फ एक शख्स कर सकता है। यह ना सिर्फ दुश्मनों पर घातक वार कर सकता है बलकि दुश्मनों को पूरी तरह से नेस्त-नाबूत भी कर सकता है। यह 45 हजार फीट तक एक टन से भी ज्यादा तक विस्फोटक पदार्थ ले जाने में सहायक है। यह अपने सामने आने वाली किसी भी चीज को पूरी तरह से ध्वस्त कर सकता है। जानकारी के अनुसार इजरायल भारत के लिए अब हेरॉन टीपी ड्रोन बना रहा है। जल्द ही भारत को लड़ाकू ड्रोन हासिल हो जाएंगे।

Related posts

UP में क्‍यों नहीं लगा संपूर्ण लॉकडाउन? सीएम योगी ने दिया जवाब

Shailendra Singh

उत्तराखंड का नैनीताल हैं खूबसूरत पर्टयन स्थल यहां घूम सकते हैं!

mohini kushwaha

रूस ने अमेरिका के लड़ाकू विमानों को रोका..

Rozy Ali