धर्म

सावन का चौथा सोमवारः ऐसे करे भगवान शिव की पूजा, करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप, जानें इसके फायदे

सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

आज सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है। सुबह से शिव मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। सावन का पूरा महीना भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

ऐसे करें पूजा

आज के दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान कर व्रत का संकल्प लें। उसके बाद शिव मंदिर जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाएं। पंचामृत से उनका रूद्राभिषेक करें, साथ ही दूध और बेल पत्र भी अर्पित करें। इस दिन भगवान शिव को भांग, धतूरा, चंदन और अक्षत आदि जरूर चढ़ाएं। इस दिन फलाहार भी कर सकते हैं।

shiva 2 सावन का चौथा सोमवारः ऐसे करे भगवान शिव की पूजा, करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप, जानें इसके फायदे
महामृत्युंजय मंत्र का करें जाप

इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत अच्छा माना जाता है। माना जाता है कि रोजाना इस मंत्र का जाप करने से आयु बढ़ती है। यह मंत्र बीमारियों को दूर भगाने वाला भी माना जाता है।

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ.

महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ

इस पूरे संसार के पालनहार, तीन नेत्र वाले भगवान शिव की हम पूजा करते हैं। इस पूरे विश्व में सुरभि फैलाने वाले भगवान शंकर हमें मृत्यु के बंधनों से मुक्ति प्रदान करें, जिससे कि मोक्ष की प्राप्ति हो जाए।

इतनी बार करें जाप

पंडितों की मानें तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम सवा लाख बार करना चाहिए। लेकिन 108 बार इसका जाप कर सकते हैं.

 

shiv सावन का चौथा सोमवारः ऐसे करे भगवान शिव की पूजा, करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप, जानें इसके फायदे

ये करें उपाय

हर रोज सुबह जल्दी उठने के साथ सूर्य नमस्कार की आदत डालें
गायत्री मंत्र का 108 बार लाल चंदन की माला से सुबह के समय जाप करें
अपनी आय में से कुछ ना कुछ दान पुण्य के लिए भी जरूर निकालें
भगवान शिव के नमः शिवाय मन्त्र का जाप करें
कुंडली का केमद्रुम योग भी भाग्य उदय में डालता है दिक्कत
सावन मास के चौथे सोमवार पर भगवान शिव करेंगे आपका भाग्योदय
सावन मास के चौथे सोमवार के दिन सुबह के समय जल्दी उठे और साफ वस्त्र पहने
घर की पूर्व दिशा में भगवान शिव की फोटो या चित्र रखें और गाय के घी का दिया जलाएं
सफेद फल फूल और मिठाई से भगवान शिव की पूजा करें
एक कुशा के आसन पर बैठकर मन की इच्छा बोलते हुए शिवाष्टक का पाठ करें
पाठ पूरा होने के बाद सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाकर परिवार के सभी सदस्य खाएं

Related posts

Karwa Chauth 2021 : जानें कब है करवा चौथ का व्रत? और किस मुहूर्त में करें पूजा

Kalpana Chauhan

2 नवंबर 2021 का राशिफल : धनतेरस आज, जानें किस राशि के जातकों का होगा आज आर्थिक लाभ

Neetu Rajbhar

योगिनी एकादशी: इस व्रत के पीछे क्या है मान्यता, जानिए कैसे करें पूजन

Aditya Mishra