featured धर्म

21 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Rashifal: 21 अगस्त 2023 को सोमवार है। सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। आइए जानें आज का राशिफल….

मेष
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, किसी विशेष व्यक्ति से आज आप काम के सिलसिले में मिल सकते है ,व्यापार व्यवसाय में जिस कारण आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, परिवार मैं आपको सबका सहयोग मिलेगा, मान सम्मान में बडोत्तरी होगी, धार्मिक कार्य परिवार मैं संपन्न होंगे।

वृषभ
आज आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है, काम की भागदौड़ से अपने लिए कुछ समय निकाले, स्वास्थ्य का ध्यान रखे ,कोई बडा लेन देन आज न करे ,आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे, वाद विवाद से दूर रहे, वाणी पर संयम रखे, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरते।

मिथुन
आज आप लम्बी यात्रा आदि पर जा सकते है, स्वास्थ में उतार चढाव बना रहेगा, यात्रा आदि में सावधानी बरते, व्यापार व्यवसाय में कोई नया काम आ शुरू न करे ,कोई बडी रकम उधार किसी को न दे ,परिवार में अपने से संबंध मधुर रखे।

कर्क
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, आपका स्वास्थ्य ठीक रहैगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे, आप अपने परिवार के साथ कही बाहर घुमने जा सकते है, व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा, कोई न ई पाटनरशीप शुरू कर सकते है, पत्नी से मतभेद हो सकते हैं।

सिंह
आज का दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा, आप किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते है, परिवार मैं किसी की शादी विवाह का योग बन सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यवसाय में नये अबसर बनेगे, कोई नया वाहन आदि खरीद सकते है, न्यायलय पक्ष में विजय मिलेगी।

कन्या
आज आपका मन अपने किसी परिचित के व्यवहार से खिन्न दिखाई पडेगा, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, खान पान पर ध्यान दे, कार्य क्षैत्र में आप परिवर्तन न करे कोई बडा डिसीजन आज न ले नही तो हानि उठानी पड़ सकती हैं, व्यापार मे उतार चढाव बना रहेगा, परिवार मैं अपनो से मतभेद हो सकते है।

तुला
आज का दिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे स्वास्थ बिगड सकता है, किसी कार्य विशेष के चलते आपको बाहर जाना पड सकता है, कोई नया काम आज शुरू न करे ,वाद विवाद से बचे ,परिवार में आपसी कलह हो सकती है ,व्यापार में नया जोखिम न ले।

वृश्चिक
आज आप कही बाहर परिवार के साथ जा सकते है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, व्यापार व्यवसाय मैं आप कोई नया काम न ई साझेदारी शुरू कर सकते है ,परिवार मैं मांगलिक कार्यक्रम का योग बन सकता है, पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

धनु
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, आपका मान सम्मान बडेगा, सामाजिक क्षैत्र में आपको अच्छे लोगो का साथ मिलेगा, व्यापार व्यवसाय में नये काम की कार्य योजना बन सकती हैं, आपका परिवार आपके हर निर्णय में साथ होगा ,नया कोई वाहन आदि खरीद सकते है।

मकर
आज आपके स्वास्थ्य में आप गिरावट महसूस करेंगे, आप कोई नया काम शुरू करने का सोच रहे तो आपको विरोधीयों का सामना करना पड सकता है, व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती हैं, आपका मन अशांत रहेगा, वाद विवाद से दूर रहे।

कुंभ
आज आप सामाजिक क्षैत्र में अपमान का सामना कर सकते है, किसी लम्बी यात्रा पर आप जाये तो वाहन आदि का उपयोग में सतर्कता बरते, व्यापार क्षैत्र में किसी को बडी रकम उधार न दे नही तो हानि उठानी पड़ सकती हैं, परिवार मैं किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

मीन
आज आप अपने स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे आपका मान आध्यात्म की और रहेगा ,आप व्यापार व्यवसाय में आज परिवर्तन कर सकते है, परिवार के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है, आपके परिवार के लोग आपके किसी काम का विरोध कर सकते है।

Aaj Ka Panchang: आज 21 अगस्त 2023 सोमवार का दिन है। सावन मास की शुक्ल पक्ष पञ्चमी 02:00 AM, Aug 22 तक। सूर्य -सूर्य अगस्त 17, 01:35 PM तक कर्क राशि, उपरांत सिंह राशि में प्रवेश पर है,, योग- शुभ योग 10:20 PM तक, उसके बाद शुक्ल योग , करण -करण बव 01:15 PM तक, बाद बालव 02:00 AM तक, बाद कौलवहै, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 21 अगस्त का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि- पञ्चमी 02:00 AM, Aug 22 तक
  • नक्षत्र- चित्रा पूर्ण रात्रि तक
  • करण- विष्टि और विष्टि
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • योग-शुभ
  • वार- सोमवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 6:08 AM
  • सूर्यास्त- 6:51 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 9:08 AM, 20अगस्त
  • चन्द्रास्त- 9:17 PM, 20 अगस्त
  • राहु काल-07:44 AM से 09:19 AM तक

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

मुख्य सचिव मारपीट में नया खुलासा, पुलिस ने कहा सीसीटीवी से हुई छेड़छाड़

Vijay Shrer

नितिन पटेल की नाराजगी से गुजरात राजनीति में उठा-पटक, कहा मेरे आत्म सम्मान का मुद्दा है

Vijay Shrer