featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

share market down Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: हफ्ते के आखिकारी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले और गिरावट पर कारोबार करते हुए दिखाई।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir News: SIA ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर कुख्यात भगोड़े आतंकी को किया गिरफ्तार

आज का बाजार
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 134.73 अंक की गिरावट रही और यह 61,769.79 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी में 39.65 अंक की गिरावट के साथ 18,257.35 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयर लाल निशान पर, जबकि 8 शेयर हरे निशान पर हैं।

बढ़ने और गिरने वाले शेयर
शुक्रवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में Eicher Motors, Hero MotoCorp, M&M, Britannia, Britannia, Bajaj Auto, SBI और Titan Company हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, BPCL, Divis Labs, JSW Steel, Dr. Reddys, L&T व Power Grid शामिल हैं।

गुरुवार को रही बाजार में गिरावट
इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार लाल निशान पर था। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 36 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 61,904 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 18 अंक या 0.10% गिरकर 18,297 पर बंद हुआ था।

Related posts

दहेज हत्या: पति सहित पांच को आजीवन कारावास, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

एलजी ने मांगा केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की विदेश यात्राओं का ब्यौरा

bharatkhabar

अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का निधन, फेल हुई थी किडनी

Aditya Gupta