featured धर्म

7 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Aaj KA Panchang 01 7 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Aaj Ka Rashifal: 07 मई 2023 को रविवार है। रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से सूर्यदेव की पूजा- अर्चना की जाती है। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल..

मेष
वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. माता-पिता का का साथ मिलेगा. व्यवसाय में विस्तार के योग हैं. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. यात्रा के योग हैं.

वृष
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. कारोबार में लाभ के योग हैं. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. मन में क्षणे-रुष्टा-क्षणे तुष्टा का भावना बनी रहेगी.

मिथुन
दांपत्य जीवन सुखमय होगा. संतान के तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है. व्यवसाय को लेकर की गई यात्रा लाभदायक होगी. नौकरी में अतिरिक्त जिमेमेदीर मिल सकती है.

कर्क
भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. समाजिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा. ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. गुस्से को कंट्रोल करें.

सिंह
परिश्रम की अधिकता रहेगी. कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन के योग हैं. वाणी में मधुरता रहेगी. संतान के तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है. धन लाभ के योग हैं.

कन्या
कार्यक्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न होगा. आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. गुस्से को कंट्रोल करें. जीवनसाथी से खटपट हो सकती है.

तुला
मन अज्ञात भय परेशान रहेगा. नौकरी में स्थानातरण हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ख्याल रखें. तली-भुनी चीजों के सेवन से परहेज करें.

वृश्चिक
जीवनसाथी के सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग हैं. माता के धन लाभ हो सकता है. कारोबार में निवेश के लिए आज का दिन शुभ है. यात्रा के योग हैं.

धनु
पारिवारिक सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग हैं. अचानक धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से थोड़े बहुत परेशान हो सकते हैं.

मकर
मन में आशा-निराशा के भाव लगे रहेंगे. व्यर्थ की उलझन लगी रहेगी. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. भावनाओं को काबू में रखें.

कुंभ
समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रोजी-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. वाणी में विनम्रता रहेगी. किसी अच्छे कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी.

मीन
भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. खर्चों की अधिकता रहेगी. आज आप परिवार के साथ शापिंग पर जा सकते हैं. माता-पिता के सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं.

Aaj Ka Panchang: आज 7 मई 2023 रविवार , का दिन है। ज्येष्ठ मास (Jyestha Month) की कृष्ण पक्ष द्वितीया 08:15 PM तक उसके बाद तृतीया है । सूर्य – मीन राशि, योग-परिघ योग 02:52 AM तक, उसके बाद शिव योग, करण- तैतिल 09:07 AM तक, बाद गर 08:15 PM तक, बाद वणिज है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 7 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), बैशाख
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि- द्वितीया 08:15 PM तक उसके बाद तृतीया
  • नक्षत्र- अनुराधा 08:21 PM तक उसके बाद ज्येष्ठा
  • करण गर और वणिज
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग-परिघ
  • वार- रविवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:54 AM
  • सूर्यास्त– 6:52 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 8:54 PM 7 मई
  • चन्द्रास्त- 8:52 PM 8 मई
  • राहु काल 05:15 PM से 06:53 PM तक

Related posts

प्रमुख अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि अर्थव्यवस्था की मंदी का यह दौर अस्थायी है: सीएम रावत

Rani Naqvi

हफ्ते के सातों दिन पहने इन रंगों के कपड़े, मिलेंगे शुभ संकेत

Rahul

रणबीर के हमशक्ल का निधन, ऋषि कपूर भी देखकर रह गए थे हैरान

Rani Naqvi