featured धर्म

23 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

aaj ka rashifal

Aaj Ka Rashifal: 23 मई 2023 को मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा- अर्चना की जाती है. आइए जानें आज का राशिफल…

मेष
आज आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें. कारोबार में नया निवेश करने से बचें. वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वृष
परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. खर्चों की अधिकता रहेगी. लवमेट के सामने शादी का प्रस्ताव रखने के लिए आज का समय शुभ है. माता-पिता के सेहत का ख्याल रखें.

मिथुन
अचानक धन लाभ होने से आय के स्रोत में वृद्धि होगी. लवमेट के तरफ से मंहगा मिल सकता है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है. यात्रा के योग हैं.

कर्क
लंबे समय से चला आ रहा कार्य संपन्न होगा. ससुराल पक्ष से उपहार मिल सकता है. शाम को पार्टी में जा सकते हैं. ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.गुस्से को काबू में रखें.

सिंह
आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. कारोबार में नए संपर्क बनेंगे. आज आपके सामने प्यार का प्रपोजल आ सकता है. शाम को परिवार के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं

कन्या
ऑफिस में कार्यों का दबाव बढ़ सकता है. शाम को मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. आज शुरु किए गए कार्यों में विलम्भ हो सकता है. गुस्से को काबू में रखें. पिता का साथ मिलेगा.

वृश्चिक
किसी पुराने मित्र से मुलाकत हो सकती है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. नौकरी में तरक्की के योग हैं. कारोबार में सामान्य लाभ होगा. इस राशि के अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है.

तुला
आज आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. कार्यस्थल में की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोई भी कार्य शुरु करने से पहले काफी सोच-विचार कर लें. जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है.

धनु
वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. व्यवसाय में परिवर्तन के योग हैं. ऑफिस में आपके कार्यों की सराहना होगी. समाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के चलते मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं.

मकर
समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. कारोबारियों को निवेश करने के लिए आज का समय अनुकूल है. किसी कार्य को लेकर मन में उत्साह रहेगा. वाहन सुख संभव है.

कुंभ
घर में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. परिवार के साथ शॉपिगं पर जा सकते हैं. किसी प्रपोज करने के लिए आज का दिन शुभ है. मित्रों के साथ पार्टी में जा सकते हैं.

मीन
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओ को गुड न्यूज मिल सकती है. समाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. आपके आकर्षक छवि को देखकर लोग प्रभावित होंगे. दोस्तों के साथ डिनर पर सकते हैं.

Aaj Ka Panchang: आज 23 मई 2023 मंगलवार का दिन है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी 12:57 AM, May 24 तक है. सूर्य – वृषभ राशि पर है है, योग- शूल योग 04:46 PM तक, उसके बाद गण्ड योग, करण- वणिज 12:05 PM तक, बाद विष्टि 12:58 AM तक, बाद बव है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है. देखिए आज का पंचांग…

आज 23 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), बैशाख
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि- चतुर्थी 12:57 AM, May 24 तक
  • नक्षत्र- आर्द्रा 12:39 PM तक उसके बाद पुनर्वसु
  • करण-विष्टि और बव
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • योग-गण्ड
  • वार- मंगलवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:46 AM
  • सूर्यास्त– 7:00 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 8:27 AM 23मई
  • चन्द्रास्त- 10:39 PM 23 मई
  • राहु काल 03:42 PM से 05:21 PM तक

Related posts

महाराष्ट्र मे कल से नही इस्तेमाल होगा प्लास्टिक

Breaking News

दिल्ली आकर बक्सर डीएम ने की खुदकुशी, जाने सुसाइड नोट में क्या लिखी वजह

Rani Naqvi

फहराने से पहले ही महबूबा मुफ्ती के सामने जमीन पर गिर गया तिरंगा

bharatkhabar