#Meerut featured यूपी

UP News: गोरखपुर से देहरादून तक चलेगी कैलाश मानसरोवर मुक्ति जनजागरण यात्रा, 24 मई को पहुंचेगी मेरठ

नेपाल:मानसरोवर से लौट रहे 180 भारतीय तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण हुमला जिले में फंसे

UP News: चीन के चंगुल से भगवान भोलेनाथ के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) जनजागरण यात्रा निकाल रहा है। गोरखपुर से चलकर देहरादून तक यह यात्रा निकल रही है। मेरठ में 24 मई को यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Afghanistan Helicopter Crash: बिजली के खंभे से टकराकर एमडी-530 हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 2 पायलटों की मौत

24 मई को मेरठ पहुंचेगी यात्रा
बीटीएसएस के राष्ट्रीय सह संयोजक सांस्कृतिक प्रभाग शीलवर्धन और मेरठ प्रान्त संयोजक मानवाधिकार प्रभाग रजनीश कौशल रज्जन ने बताया कि 19 मई को गोरखपुर से कैलाश मानसरोवर मुक्ति जनजागरण यात्रा का प्रारंभ हुआ था। वहां से अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, दिल्ली, गाज़ियाबाद होकर 24 मई को यात्रा मेरठ पहुंचेगी। मेरठ में श्री बिल्वेश्वर महादेव मंदिर सदर बाजार में यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

औघड़नाथ मंदिर में किया जाएगा जलाभिषेक
इस दौरान लोगों को कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के बारे में बताया जाएगा और चीन से मुक्ति के लिए संकल्प कराया जाएगा। इसके बाद औघड़नाथ मंदिर में यात्रा में शामिल लोगों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद यात्रा मुज़फ्फरनगर के शुकतीर्थ के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

इस यात्रा में भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री व यात्रा संयोजक रामकुमार सिंह, विजय राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विजय मान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व यात्रा के सह संयोजक संदीप त्यागी रसम निरंतर यात्रा करते हुए महासंकल्प कराते हुए चल रहे हैं।

मेरठ प्रान्त महामंत्री ने कही ये बात
मेरठ प्रान्त महामंत्री डॉ. कुलदीप त्यागी ने बताया कि चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा करने से हम सनातनी समाज को अपने आराध्य देव भगवान शिव के मूल स्थान कैलाश मानसरोवर के प्रत्यक्ष पूजन अर्चन में कठिनाइयां आ रही हैं, जिसे दूर करने के उद्देश्य से कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है।

Related posts

अमेरिका में गोलीबारी जारी, 6 साल के बच्चे ने महिला शिक्षक पर चलाई गोली

Rahul

पीएम मोदी से बोला छात्र सर उसे साड़ी में देखना है फेयरवेल तो करा दो

Aditya Mishra

दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को मिली जमानत

Rahul srivastava