धर्म

अगर चाहिये हरतालिका तीज की पूजा का पूरा फल, तो इन चीजों को जरूर करें पूजा में शामिल

teej festival pooja अगर चाहिये हरतालिका तीज की पूजा का पूरा फल, तो इन चीजों को जरूर करें पूजा में शामिल

इस महीने कई सारे त्यौहार और व्रत हैं, 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी मनायी जायेगी, और 9 सितम्बर को हरतालिका तीज है।

shiv ji अगर चाहिये हरतालिका तीज की पूजा का पूरा फल, तो इन चीजों को जरूर करें पूजा में शामिल

और इस दिन सुहागिन महिलायें अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को करती हैं। इस साल हरतालिका तीज 9 सितंबर 2021 को मनायी जायेगी। इस त्यौहार को कई जगह मनाया जाता है।  लेकिन आपको बता दें कि कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु में हरतालिका तीज को गौरी हब्बा के नाम से जाना जाता है ।

और यहां माता गौरी का आशीर्वाद  पाने के लिये लोग अपने- अपने तरीके से मां गौरी को प्रसन्न करते हैं।  इस व्रत को महिलायें निर्जल रखती हैं, और अगले दिन मां  पार्वती और भगवान शिव के हाथ जोड़कर अपने व्रत को पूरा करती हैं।

अगर  आप भी हरतालिका तीज की पूजा का पूरा फल चाहते हैं तो इन चीजों को पूजा में जरुर शामिल करें –

गीली काली मिट्टी या बालू ,  बेलपत्र,  केले का पत्ता, धतूरे का फल एवं फूल,  आंक का फूल,  मंजरी,  जनेऊ,  कपडे,  फल, नारियल,  कलश,  घी-तेल,  कपूर, दीपक,  सिंदूर, सुहाग का सामान,  कुमकुम इन चीजों के सामान से आप मां गौरी औप भगवान शिव की कृपा पा सकताे हैं और आपकी पूजा सफल होगी।

Related posts

शनिचरी अमावस्या पर विशेष

piyush shukla

Aaj Ka Rashifal: 25 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul

Ganesh chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की इस तरह करें पूजा-उपासना

Nitin Gupta