भारत खबर विशेष मनोरंजन

अक्षय कुमार कराते थे अपनी मां के काम में मदद, पढ़े ये अक्षय का इमोशनल पोस्ट

maa 8 अक्षय कुमार कराते थे अपनी मां के काम में मदद, पढ़े ये अक्षय का इमोशनल पोस्ट

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया ।  इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर उनके फैंस भावुक हो गये हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय के इस पोस्ट को पढ़कर साफ पता चलता है कि वो अपनी मां के बेहद करीब थे, उन्होंने लिखा- वो मेरा अहम हिस्सा थीं, आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया  ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है,  वो दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं इस वक्त मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है…ओम शांति।

वही सलमान ने भी अक्षय के दुख को कम करने की कोशिश की और सलमान ने भी टवीट करते लिख-

फिल्म की शूटिंग छोड़कर मां से मिलने पहुचे 

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग छोड़कर अक्षय कुमार  अपनी मां से मिलने आये, उनकी  मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी।

 

Related posts

दंगल में आमिर, साक्षी के साथ काम करना रहा मुश्किल : फातिमा

Anuradha Singh

दीया मिर्जा ने 38वें जन्मदिन पर प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की

Trinath Mishra

सीएम उद्धव ठाकरे से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने की कुछ सहूलियतों की मांग

pratiyush chaubey