Breaking News featured देश

विदेश जाने वालों को अभी करना होगा इंतजार, 30 जून तक बढ़ा प्रतिबंध

विदेश जाने वालों को अभी करना होगा इंतजार, 30 जून तक बढ़ा प्रतिबंध

लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है।

उड्डयन महानिदेशाालय ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए भारत में शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स की आवाजाही पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ाया है। हालांकि, यह प्रतिबंध विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों और इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन पर लागू नहीं होगा।

एयर बबल समझौते पर भी असर नहीं

साथ ही चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल समझौतों के तहत चलने वाली उड़ानें जारी रहेंगी। बता दें कि, देशभर में मार्च, 2020 से लॉकडाउन लागू होने के बाद से इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानें निलंबित हैं। मगर, मई, 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत उड़ रही हैं।

यह मिशन विदेश में फंसे यात्रियों को वापस भारत लाने के लिए चलाया गया। साथ ही कई देशों के साथ एयर बबल करार भी किया गया। वर्तमान में द्विपक्षीय एयर बबल समझौता 27 देशों के साथ है।

Related posts

महाराष्ट्र : बाराती बनकर स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT विभाग की रेड, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना

Rahul

ODI: आज श्रीलंका से भिड़ेगी नई भारतीय टीम, जबरदस्त होगा मुकाबला

pratiyush chaubey

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार, न्यूनतम तापमान महज 3.6 डिग्री हुआ दर्ज

Rani Naqvi