Breaking News featured देश राज्य

देवधर ने उठाया पुराना मामला, माणिक के घर से मिला था नरकंकाल

111100 sunil deora देवधर ने उठाया पुराना मामला, माणिक के घर से मिला था नरकंकाल

अगरतला। त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद उत्तर पूर्व में बीजेपी की जीत का चेहरा बने सुनील देवधर ने पूर्व सीएम माणिक सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। देवधर ने माणिक सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीटर के जरिए  प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बिप्लब देव से कहा है कि सभी मंत्रियों के क्वार्टर के सेप्टिक टैंक उनके आने से पहले साफ करवाएं जाएं क्योंकि पूर्व सीएम माणिक सरकार के घर के सेप्टिक टैंक से एक नरकंकाल निकला था। नरकंकाल के जरिए देवधर सीधे तौर पर सीएम माणिक को घेरकर माकपा के सत्ता में वापस आने के सारे रास्ते बंद करने की जुगाड़ में लग गए हैं। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि नए सीएम देब से मैं आग्रह करता हूं कि मंत्रियों के आवास में उनके जाने से पहले वहां के सेप्टिक टैंकों की सफाई करवाई जाए। 111100 sunil deora देवधर ने उठाया पुराना मामला, माणिक के घर से मिला था नरकंकाल

उन्होंने लिखा कि शायद आपको याद हो कि चार जनवरी 2005 को पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आवास में बने सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल मिला था, लेकिन उस समय माकपा की सरकार ने इस मामले को जानबूझकर दबा दिया था। उनके ट्वीट से साफतौर पर झलक रहा है कि वो सरकार बनने के बाद भी लेफ्ट को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। कथित 13 साल पुराने मामले में सीएम के घर से शव मिला था। इस ट्वीट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बीजेपी सरकार फिर से मामले की जांच शुरू कर सकती है। हालांकि सीएम देब की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। देवधर के बाद अब सबकी नजरे सीएम के जवाब पर टीक गई है कि वो 13 साल पुराने इस मामले की जांच करवाते हैं या नहीं।

Related posts

उत्तर कोरिया ने की शांति की पहल, दक्षिण कोरिया की फिशिंग बोट को वापस भेजा

Breaking News

वैक्सीनेशन का सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, फाड़ा रजिस्टर और दी धमकी

Shailendra Singh

व्यापारी वर्ग के साथ आने से प्रदेश में पार्टी को मिलेगी मजबूती – छवि यादव

Rahul