featured यूपी

वैक्सीनेशन का सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, फाड़ा रजिस्टर और दी धमकी

वैक्सीनेशन का सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, फाड़ा रजिस्टर और दी धमकी

गोरखपुरः जिले में 45 साल से अधिक उम्र वालों के वैक्सीनेश का सर्वे करने पहुंची एक आशा कार्यकर्ता की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। जब आशा कार्यकर्ता के साथ दोबारा एएनएम पहुंची तो उन्हें भी परिवार ने धमकी दी और कहा कि जो भी टीका लगवाने के लिए बुलाएगा वो पीटा जायेगा।

बता दें कि ये पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र का है। आशा कार्यकर्ता गीता सिंह को जंगल डुमरी में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीकाकरण के सर्वे का काम दिया गया था। इस दौरान जब आशा कार्यकर्ता गीता एक परिवार के घर पहुंची तो परिवार के लोगों ने गीता के साथ अभद्र व्यहार किया और जमकर पिटाई की। गीता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक दो जून को गीता सिंह दईशाह टोला मे टीका न लगवाने वाले लोगों का सर्वे करने पहुंची थीं। इस दौरान पप्पू पासवान के घर का नाम नोट करने के बाद उन्होंने पहचान पत्र की मांग की। जिसके बाद परिवार वालों ने गीता का रजिस्टर फाड़ दिया साथ ही पूरे परिवार ने मिलकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि पप्पू पासवान, दुखिन, जियनी देवी, रघुवर धनई, सरस्वती देवी, महारी और विगाणु ने मिलकर उसकी पिटाई की है।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने, मारपीट, धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

UP: अभिभावकों के लिए खुशखबरी, कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए बनेंगे ‘स्‍पेशल बूथ’

Shailendra Singh

जौनपुर जेल में कैदी की मौत पर बवाल,जेल में आगजनी और फायरिंग की खबर

Shailendra Singh

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों को10 लाख रुपये मुआवजा देगी मोदी सरकार

rituraj