featured यूपी

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद डेंगू से भी निपटने के लिए तैयार राजधानी के ये अस्पताल

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद डेंगू से भी निपटने के लिए तैयार राजधानी के ये अस्पताल

लखनऊः राजधानी में हो रही मुसलाधार बारिश से डेंगू का खतरा बढ़ने लगा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमें ने सभी जनपदों के सीएमओ को डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए है। राजधानी में भी अलर्ट जारी हो चुका है। सभी अस्पतालों को डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए है। तो वहीं नगरीय मलेरिया ने डॉक्टर केपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दस बेड का डेंगू वार्ड बनेगा। तो जिला अस्पतालों में तीस बेड रिजर्व रखने होगे।

डेंगू के लक्षण

होम्योपैथिक डॉक्टर रत्नाकर त्रिपाठी के मुताबिक, तेज बुखार आना, सिर और मांसपेशियों व जोडों में दर्द होना, आंखों के पिछले हिस्स में दर्द, कमजोरी लगना , भूख न लगना, मरीज का जी मिचलाना, चेहरे-गर्दन और चेस्ट पर रैशेज पड़ना। इसके अलावा डेंगू हेमरेजिक में नाक, मुंह व मसूडे से खून आना। डेंगू शॉ सिंड्रोम के तहत बीपी लो होना और बेहोशी आने के साथ लगातार प्लेट्लेट्स का गिरना यह सब डेंगू के लक्षण हैं।

ऐसे करें डेंगू से बचाव

उन्होने बताया कि घर और दफ्तर के आस-पास पानी को जमा न होने दें। कूलर  बाथरुम और किचन में जलभराव पर जरुर ध्यान दें। जमा पानी में मच्छर का लार्वा नष्ठ करने का तेल स्प्रे करें। तों वहीं एसपी की पानी टपकने वाली ट्रे का रोजाना साफ करें। घर में रखे गमले में पानी जमा न होने दे। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें । बच्चों का फुल पेंट व पूरी बाजू की शर्ट पहनाएं साथ ही साते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।  एक्सपर्ट की मानें तो, बुखार में खानपान का ध्यान जरुरी है । हरी-सब्जियां, फलों के साथ सुपाच्य भोजन करें। तरल पदार्थों का सेवन करें। इनमें खासतौर पर पानी, सूप, दूध, छाछ, नारियल पानी के अलावा ओआरएस का घोल दिन में दो से तीन पर जरुर लें।

एंटी लार्वा का छिड़काव जारी

डेंगू की आशकां पर स्वास्थ्य महकमे ने राजधानी के बाढ़ प्रवाहित क्षेत्र फैजुल्लागंज में एंटी लार्वा का छिड़काव करना जारी कर दिया है। इससे जुडे हुए वार्ड श्याम विहार कॉलोनी, गौरभीट, प्रीति नगर, कृष्ण लोक कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों में डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्षा ममता त्रिपाठी ने मलेरिया विभाग को सूचित कर जगह-जगह जलभराव की जानकारी दी है। बताया कि जलभराव वाले स्थान पर जलजनित रोग बढ़ रहे हैं। लोग बीमार हो रहे हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य महकमे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव किया है।

Related posts

यूपी सरकार जल्द लांच करेगी पर्यटक एप

shipra saxena

उप्रः योगी सरकार के मंत्री चला रहे थाने, निर्दोषों को भेजा जा रहा जेल

mahesh yadav

सपा की लड़ाई में पूरा प्रदेश जल रहा हैं: कलराज मिश्र

Rahul srivastava