featured यूपी राज्य

उप्रः योगी सरकार के मंत्री चला रहे थाने, निर्दोषों को भेजा जा रहा जेल

01 99 उप्रः योगी सरकार के मंत्री चला रहे थाने, निर्दोषों को भेजा जा रहा जेल

उत्तर प्रदेशः फ़तेहपुर कारागार मंत्री निर्दोषों को जेल भेजवा रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री थाने चला रहे हैं,हत्या हो या फिर गैर इरादतन हत्या, लूट हो या फिर डकैती, सभी कानून की दफा -ए मंत्री के हुक्म पर पुलिस के मुलाजिम तामील (सेवा) करते है। स्पष्ट कर दें कि यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि थाने में मौजूद पुलिस की केस डायरी खुद ब खुद बयां कर रही है कि सरकार के मंत्री किस तरह से निर्दोषों को जेल और गुनाहगारों को बाइज्जत बरी करा रहे हैं। क्या यही सरकार की कानून व्यवस्था है।

 

उप्रः योगी सरकार के मंत्री चला रहे थाने, निर्दोषों को भेजा जा रहा जेल
उप्रः योगी सरकार के मंत्री चला रहे थाने, निर्दोषों को भेजा जा रहा जेल

 इसे भी पढ़ेः  उप्र: योगी सरकार ने फर्जी मार्क्सशीट जमा करने वाले 23 शिक्षकों को दिखाया बाहर का रास्ता

अपना दल के मंत्री जय कुमार जैकी चलाने में जुटे हैं

फ़तेहपुर-जिले के थाने, सरकार के सहयोगी अपना दल के मंत्री जय कुमार जैकी चलाने में जुटे हैं। मंत्री के इशारे पर जिले के थानों में हो रही विवेचनाएओं में निर्दोष जेल जा रहे है।ऐसे ही मामले का खुलासा अब हुआ है। घटना 9 अप्रैल 2017 को चांदपुर थाने के कस्बा चांदपुर में दिनदहाड़े हुई। गांव में दो पक्षों के बीच दीवार बनाने को लेकर हुई पंचायत में लाठी डंडे चले नतीजतन एक पक्ष से महिपाल नाम के युवक को चोट आई और उपचार के दौरान मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ेः अटल बिहारी की अस्थियां को लेकर योगी सरकार का बड़ा एलान, राजकीय शोक का भी ऐलान

 गैर इरादतन हत्या के  मामले में मंत्री के इशारे पर निर्दोषों को फंसा दिया

गैर इरादतन हत्या के इस मामले में मंत्री के इशारे पर निर्दोषों को फंसा दिया।एक बार फिर साफ कर दें कि यह हम नही कह रहे है। यह थाने के तत्कालीन जिसका पुख्ता सबूत है।पुलिस ने अपनी केस डायरी में साफ कर दिया, गैर इरादतन हत्या के इस मामले में मुकदमा वादी रामदास अपना दल का नेता है और जेल मंत्री जयकुमार के गांव में उसकी सुसराल है इससे कारागार मंत्री निर्दोषों को जेल भेजवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः  योगी सरकार ने खाली करवाए पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 157 सरकारी आवास

फर्जी जेल जाने के बाद मुकदमा वादी को कारागार मंत्री के दाहिने हाथ ने जान से मारने की धमकी दी

सरकार के मंत्री थानों को किस तरह चला रहे इसकी कहानी यहीं खत्म नही  होती है। एक ही परिवार के तीन लोगों के फर्जी जेल जाने के बाद मुकदमा वादी को कारागार मंत्री के दाहिने हाथ ने जान से मारने की धमकी भी दी। फिर भी पुलिस नही जागी बल्कि निर्दोष फंसे रिटायर शिक्षक चंद्रपाल ने सरकार समेत पूरे सिस्टम को पत्राचार कर मंत्री और दबंगो की गठजोड़ के साथ हमदर्द पुलिस की दस्तां बयां कर दी नतीजतन फर्जी फंसे चंद्रपाल की 14 जून 2018 को कानपुर स्टेशन में लास पड़ी मिली।

मंत्री ही थाने चलने में जुटे तो आखिर अब खाकी का भला क्या काम है..?

गौरतलब है कि अब पीड़ित अफसरों के काट रहा चक्कर मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस के अफसर बन गए लाचार ऐसे में सरकार के वो सभी दावे खोखले हो रहे है जिस पर गरीबों की न्याय की बात की जा जाती है। जब मंत्री ही थाने चलने में जुटे तो आखिर अब खाकी का भला क्या काम है।सत्ताधारियों की इस अमानवीय करतूत से लोंगो का न्याय मिलने भरोसा उठता जा रहा है।

मुमताज अहमद

Related posts

राजस्थान विधानसभा में उड़ी भूत की अफवाह, विधायक बोले हवन करवाईए

Vijay Shrer

मरीजों को पहुंचाते थे निजी अस्पताल में, छापामारकर 30 को गिरफ्तार किया

Trinath Mishra

इंडोनेशिया: सुनामी ने ली 281 लोगों की जान, एक हजार से ज्यादा लोग घायल

Ankit Tripathi