featured Breaking News देश राज्य

नोटबंदी एनीवर्सरी: कांग्रेस बना रही रणनीति, 30 को होगी बैठक

rahul gandhi and modi 2 2 नोटबंदी एनीवर्सरी: कांग्रेस बना रही रणनीति, 30 को होगी बैठक

बीजेपी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को अब एक साल पूरा होने जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी पर वार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जानकारी है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। राहुल गांधी पार्टी महासचिवों और राज्य ईकाई के अध्यक्षों के साथ नोटबंदी का विरोध करने वाले हैं। जिसके लिए 30 अक्टूबर को कांग्रेस की बैठक होने वाली है।

rahul gandhi and modi 2 2 नोटबंदी एनीवर्सरी: कांग्रेस बना रही रणनीति, 30 को होगी बैठक

कांग्रेस लगातार ‘मोदी मेड डिजास्टर’ के नारे के साथ बीजेपी को घेर रही है। इस मामले में राहुल गांधी की तरफ से ट्वीट भी किया गया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार के तीन साल में लोगों की आय में बढ़ोतरी हुई है तथा बैंक सबसे कम कर्ज देने की ताकत रख रहे हैं। राहुल ने ट्वीट किया की अगर पीएम के शब्दों में इस बात की कहा जाए तो यह ‘मोदी मेड डिजास्टर’ होगा।

 

वही नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस विरोध की तैयारी कर रही है जिसके लिए दिल्ली कांग्रेस हेडक्वॉटर में बैठक का आयोजन 30 तारीख को किया गया है। कांग्रेस अपने विरोध में कांग्रेस ने सड़क प्रदर्शन, सिग्नेचर कैंपेन, सोशल मीडिया कैंपेन आदि जैसे कार्यक्रम करने वाली है। नोटबंदी को 8 नवंबर को पूरा एक साल हो जाएगा। एक तरफ जहां इस दिन बीजेपी खुशियां मनाने वाली है तो कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है।

Related posts

सीएम रावत से सचिव ऊर्जा राधिका झा ने भेंट कर पिटकुल की लाभांश राशि के रूप में रू0 4,02,79,995-/,की धनराशि का चैक किया भेंट

Rani Naqvi

22 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

इंफाल: बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

lucknow bureua