Breaking News featured देश राज्य

द हिंदू कॉलेज के स्टैंड पर शरारती तत्वों ने लिखा, ‘मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यहीं रहेगा’

677605 hinducollege 050118 द हिंदू कॉलेज के स्टैंड पर शरारती तत्वों ने लिखा, 'मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यहीं रहेगा'

एएमयू में जिन्ना की तसवीर को लेकर विवाद थमा नहीं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज की दीवार में पेंटिग ने नया विवाद पैदा कर दिया है, और अब इस कड़ी में डीयू के द हिंदू कॉलेज का मामला भी जुड़ गया है। द हिंदू कॉलेज के पास स्टैंड पर लिखा गया है कि ‘मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यही रहेगा’। साथ ही बस स्टैंड पर ‘स्मैश ऑटोनोमी’ भी लिखा हुआ था। हालांकि लिखने वाले के मकसद का पता नहीं चला है?

 

677605 hinducollege 050118 द हिंदू कॉलेज के स्टैंड पर शरारती तत्वों ने लिखा, 'मंदिर नहीं बनेगा, कॉलेज यहीं रहेगा'

 

आपको बता दें कि यह बस स्टैंड, सेंट स्टीफन कॉलेज के बस स्टैंड के एकदम सामने है और इस पर दिल्ली पुलिस के हिम्मत प्लस एप का एड भी है। अभी तक पुलिस को इस मामले को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जानकारी मिलने पर मौरिस नगर थाना पुलिस ने कॉलेज से संपर्क कर इसे मिटाने को कहा है। इसके बाद बस स्टैंड पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने इसे साफ कर दिया।

 

वहीं एनएसयूआई का कहना है कि यह लेफ्ट की साजिश है और ऐसे काम लेफ्ट ही करती है. साथ ही एनएसयूआई ने इसकी जांच की मांग की है। एबीवीपी के भारत खटाना का कहना है कि अभी तक कोई जांच नहीं हुई है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज होना चाहिए। दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए केस, 89 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

भाजपा अध्यक्ष ने लम्बे काफिले के बाद भरा पर्चा, जेटली, राजनाथ सहित कई अन्य नेता रहे मौजूद

bharatkhabar

केन्द्रीय मंत्री सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का माया को दो टूक

piyush shukla