Breaking News featured देश

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, आज इन उड़ाने वाली चीजों पर लगाई रोक

38f67f16 468f 4654 bdc4 88cccfe3d4cc गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, आज इन उड़ाने वाली चीजों पर लगाई रोक

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हैं और इस दिन को देशवासियों द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसके चलते प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली पुलिस ने आज से राजधानी में ड्रोन, पैराग्लाडर और गर्म गुब्बारे जैसी चीजों के उड़ाने पर रोक लगा दी। पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 20 जनवरी को प्रभाव में आ जाएगा एवं अगले 27 दिनों तक यानी 15 फरवरी तक लागू रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आईबी और एफआरआरओ के अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली में पुलिस अवैध तरीके से रह रहे लोगों की धरपकड़ भी कर रही है।

आदेश न मानने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई-

बता दें कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकियों द्वारा हमले की आशंका बनी रहती है। उनका उद्देश्य भारत में अशांति का माहौल बनाना है। लेकिन भारतीय जवानों और पुलिस द्वारा उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया जाता है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आज से राजधानी में ड्रोन, पैराग्लाडर और गर्म गुब्बारे जैसी चीजों के उड़ाने पर रोक लगा दी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या भारत के विरोधी आतंकवादी पैराग्लाईरों, पैरा मोटर, हैंग ग्लाईडरों, मानवरहित विमानों, मानवहित अन्य विमान प्रणालियों आदि के माध्यम से आम लोगों, गणमान्य लोगों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर खतरा पैदा कर सकते हैं। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही इस दौरान जो ऐसा करता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे गोरखपुर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Rani Naqvi

JEE Main Exam: अप्रैल सत्र की परीक्षा टली, नई तारीख का होगा ऐलान

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीरः PDP और कांग्रेस मिलकर बना सकती है सरकार,नेकां को भी बाहर से समर्थन में नहीं है परहेज

mahesh yadav