featured देश

दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

fire b 2018013640 दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

 

दिल्ली फायर सर्विस के बयान के मुताबिक, आग पर कंट्रोल पा लिया गया है। विभाग की ओर से घटना में किसी के हताहत अथवा घायल होने की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़े

UP में मंहगी हुई शिक्षा, 2023 में निजी स्कूलों में 12% तक फ़ीस बढाने का फ़ैसला

 

अग्निशमन विभाग को सुबह 9 बजे के करीब फीनिक्स अस्पताल में आग लगने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद घटनास्थल की ओर दमकल की 5 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। डेढ़ घंटे के अंदर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

fire b 2018013640 दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। आग की लपटें अस्पताल के भवन के अन्य फ्लोर तक पहुंचती, इससे पहले उसपर काबू पा लिया गया। घटना के दौरान अस्पताल में काफी मरीज थे। धुंआ अधिक भर जाने के कारण मरीजों को परेशानी भी हुई। बेसमेंट में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को फौरन सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। घटना में फिलहाल किसी मरीज को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है।

download 5 दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

वहीं हादसे की वजह के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। संभवतः इसके पीछ शॉट सर्किट वजह हो सकती है। लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।

jmk3h67o durga puja fire 625x300 02 October 22 दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

बता दें कि इस साल जून में दिल्ली के रोहिणी विहार इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में सुबह 5 आग लग गई थी। आग पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों की मदद से काबू पा गया था। इस घटना में आईसीयू में भर्ती एक 64 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी, वे वेंटिलेटर पर थे। वहीं, एक डॉक्टर ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे।

Related posts

जानिए: क्या है CAT 2017 परीक्षा की तारीख

Rani Naqvi

मुजफ्फरपुर रेप मामला को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

rituraj

सोशल मीडिया पर भेजे उल्टे-सीधे मैसेज तो एडमिन को जाना होगा जेल

kumari ashu