featured बिहार राज्य

मुजफ्फरपुर रेप मामला को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

मुजफ्फरपुर रेप मामला को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का बालिका गृह रेप मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है। वहीं अब इस मामले में बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने भी नीतीश सरकार और उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा है।

pappu yadav मुजफ्फरपुर रेप मामला को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

 

 

ये भी पढें: मुजफ्फरपुर मामला: तेजस्वी यादव ने कसा सीएम नीतीश पर तंज कहा, चाचा ये रिश्ता क्या कहलाता है

 

 

मधेपुरा-जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में आरोप लगाया कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से बालिका गृह में यौन शोषण और दुष्‍कर्म का धंधा निर्बाध रूप से चल रहा था।

 

 

पप्पू यादव ने सरकार से पूछा कि मुजफ्फरपुर बलात्‍कार कांड में दो मंत्रियों का नाम आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सत्‍ता और विपक्ष दोनों मिलकर मुजफ्फरपुर कांड को दबाना चाहते थे, क्‍योंकि दोनों पक्षों के लोग कांड के मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से लाभान्वित थे।

 

 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्‍पीकर सुमित्रा महाजन से मिलकर बिहार की बेटियों की इज्‍जत की रक्षा की गुहार लगाई और सीबीआई जांच की मांग की है। सांसद ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर के तार बड़े नेताओं व अधिकारियों से जुड़े हुए इैं। उसके अखबार को अब तक बंद क्यों नही किया गया। वहीं पप्पू यादव ने मंत्री के पति की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

 

 

ये भी पढें:

नीतीश सरकार का फैसला, मुजफ्फरपुर मामले की सीबीआई करेगी जांच
बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, 9 बच्चों की मौत 20 घायल
मुज़फ्फरपुर से एक छात्रा का कथित तौर पर हुआ अपहरण

By: Ritu Raj

Related posts

शीर्ष अदालत के आदेश का सम्मान करना चाहिए: मायावती

Trinath Mishra

पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर डॉक्टर, 50 से ज्यादा लोगों की कर चुका है हत्या..

Mamta Gautam

सरपंच प्रत्याशी की दंडोति परिक्रमा, बाल्टी में मांगते हैं लोगों से वोट

Hemant Jaiman