featured देश यूपी राज्य

जानिए: क्या है CAT 2017 परीक्षा की तारीख

cat, exam, official notification, MBA, Indian Institute of Management, Lucknow

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी MBA प्रवेश परीक्षा ‘कॉमन एडमिशन टेस्ट 2017’ यानी कि CAT 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा दो सेशन में होगी। CAT 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू होगा और 20 सितंबर को बंद हो जाएगा।

cat, exam, official notification, MBA, Indian Institute of Management, Lucknow
cat exam

बता दें कि इस परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) आयोजित कर रहा है। HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कैट 2017 के संयोजक नीरज द्व‍िवेदी ने बताया कि यह टेस्ट 180 मिनट का होगा। बता दें कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 IIMs और 100 बिजनेस स्कूल्स में एडमिशन मिलता है। IIMs में करीब 4,000 सीटें मौजूद हैं।

परीक्षा की जरूरी तारीख

– 9 अगस्त को CAT 2017 के रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

– 20 सितंबर को रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा।

– 18 अक्टूबर को परीक्षार्थ‍ियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। टेस्ट के दिन तक कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं 26 नवंबर को CAT 2017 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। IIM-L यह परीक्षा 7 साल बाद आयोजित कर रहा है।

Related posts

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रायबरेली सदर से MLA अदिति सिंह ने थामा BJP का दामन   

Saurabh

कर्नाटक में पीएम का कांग्रेस पर वार, ‘1 रुपए को 15 पैसे में बदल देता है, कौन सा पंजा है वो’

Pradeep sharma

मोदी कैबिनेट में अनुप्रिया पटेल की फिर एंट्री, इनके सियासी सफर पर एक नजर  

Shailendra Singh