featured देश हेल्थ

दिल्ली के तीन जेलों में कोरोना विस्फोट, 66 कैदियों और 48 जेल पॉजिटिव

tihar jail 1529209394 दिल्ली के तीन जेलों में कोरोना विस्फोट, 66 कैदियों और 48 जेल पॉजिटिव

दिल्ली के तीन जेलों में बंद 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों ने अब तक कोविड का परीक्षण किया है। जेल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

वहीं, जेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों में करवाएं गए कोरोना टेस्ट में तिहाड़ जेल में 42 कैदी और 34 जेल कर्मचारी, मंडोली जेल में 24 कैदी और 8 जेल कर्मचारी और रोहिणी जेल के 6 जेल कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं।

कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील
वहीं, जेल अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील कर दिया गया है। तिहाड़ में स्थापित एक ऑक्सीजन संयंत्र भी जल्द काम करना शुरू कर देगा।

बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए बनाए गए पृथकवास कक्ष
वहीं, जेल अधिकारियों ने बताया कि उन कैदियों के लिए कई ‘मेडिकल आइसोलेशन सेल’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। वहीं, जिन मरीजों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है, उनके लिए कारागार परिसर में ही अलग से ‘पृथकवास कक्ष’ बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में कोरोना का कहर: देश में मिले 11 लाख से ज्यादा मरीज, बना नया रिकार्ड

जेल अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ में 120 बिस्तरों का और मंडोली में 48 बिस्तरों का ‘कोविड केयर सेंटर’ बनाया गया है। जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की देखभाल के लिए उन्होंने चार समितियों का गठन किया है।

Related posts

पाकिस्तान के कराची में मौजूद चीनी काउंसलेट के बाहर आतंकी हमला, हमलावरों ने बम धमाका किया

Rani Naqvi

उप-राष्ट्रपति ने मेडिकल छात्रों से कहा कि निस्वार्थ रूप से सेवा करें क्योंकि चिकित्सा एक उत्कृष्ट पेशा है

mahesh yadav

नेशनल हाइवे पर टोल शुल्क में छूट 1 दिसंबर तक बढ़ी

bharatkhabar