featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव हुए कोरोना पॉजिटिव

देवेंद्र यादव उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड कांग्रेस इकाई के प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। चुनाव प्रभारी देवेंद्र यादव ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि “बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें। अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।”

आपको बता दें कांग्रेस पार्टी ने कोरोना को देखते हुए अंतरिम बैठके वर्चुअल माध्यम से करने का फैसला लिया है। साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत चुनावी राज्य में वर्चुअल जनसभा और रैलियों का आयोजन कर रही है। 

वही इसे पहले बीते शुक्रवार को राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी कोरोना संक्रमित हुए थे। वही कांग्रेसी कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पिछले सप्ताह कोरोना की चपेट में आए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। 

वही इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने  खुद को कोविड-19 के संदेह के चलते होम आइसोलेट कर लिया था। हालांकि जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हड्डा अपने जन्मदिन के मौके पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में उन्होंने अपने समर्थकों का पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने घर पर आने से मना कर दिया था।

गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर 1,69,063 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना की सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख के करीब पहुंच गई है। 

Related posts

Skylight Operation: सेना ने 5 दिन तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को परखा

Nitin Gupta

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- गलत ढंग से दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कॉपी, जानिए पूरा मामला

Aditya Mishra

बादल सरकार में केवल हुआ उद्घाटन लेकिन कैप्टन ने करवाया संचालन शुरू

piyush shukla