featured देश बिज़नेस

दिल्लीः सोने की कीमत 230 रुपये, चांदी में 250 रुपये की बढ़त

सोने चांदी की कीमतेंः दिल्लीः सोने की कीमत 230 रुपये, चांदी में 250 रुपये की बढ़त

दिल्लीः स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ गई है। जिसके कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना में 230 रुपये की बढ़त हुई जिसके बाद 32,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 250 रुपये की बढ़त पर 38,हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय  ज्वैलर्स और सकारात्मक वैश्विक रुख से बेशकीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

 

सोने चांदी की कीमतेंः दिल्लीः सोने की कीमत 230 रुपये, चांदी में 250 रुपये की बढ़त

इसे भी पढ़े ः85 रूपये घटा सोना, चांदी में भी आई गिरावट

आपको बता देंकि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,259.12 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 14.72 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 230-230 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,230 रुपये और 32,080 रुपये प्रति इस ग्राम पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि आठ ग्राम की गिन्नी 25,000 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर है। सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर 250 रुपये की बढ़त के साथ 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 236 रुपये की बढ़त के साथ 37,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 74, हजार रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर है।

इसे भी पढ़ेंःआयकर विभाग ने की सर्राफा व्यापारियों की दुकान पर छापेमारी

Related posts

सपना चौधरी ने पहली बार मीटू अभियान पर दी अपनी राय, बताया बकवास

Rani Naqvi

अरूण जेटली ने दिया चीन की चेतावनी का करारा जवाब

Rani Naqvi

Breaking News