देश

अरूण जेटली ने दिया चीन की चेतावनी का करारा जवाब

arun 2 अरूण जेटली ने दिया चीन की चेतावनी का करारा जवाब

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच सिक्किम सड़क के निर्माण को लेकर चल रही तनातनी के बीच अरूण जेटली न चीन को करारा जवाब दिया है। जेटली ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब के हालात और पहले के हालात में बहुत फर्क है। अरूण जेटली का ये बयान उस वक्त आया जब चीन ने भारतीय सेना को इतिहास याद रखने की नसीहत दी थी। चीन ने भारतीय सेना को ये नसीहत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर आया है जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय सेना चीन, पाकिस्तान और आंतरिक हमलों से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। चीन के द्वारा भारतीय बंकरों को ध्वस्त करने और दोनों सेना के बीच हाथापाई के बाद जनरल ने बीते गुरूवार सिक्किम का दौरा किया और हालातों के जायजा लिया। साथ ही सेनाध्यक्ष ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया।

arun 2 अरूण जेटली ने दिया चीन की चेतावनी का करारा जवाब

बता दें कि सिक्किम में जारी गतिरोध को लेकर चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय सेना पर चीन के क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने का आरोप लगाया है। बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि सिक्किम सीमा से सेना हटाने तक भारत से सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं होगी। विवाद को सुलझाने के लिए यह पूर्व शर्त है। हालांकि कूटनीतिक चैनल पर इसका कोई असर नहीं होगा। कांग ने संवाददाता सम्मेलन में एक फोटो दिखाते हुए उसे भारत का अतिक्रमण बताया।

चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक टैंक का परीक्षण किया

वहीं चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र में 35 टन वाले हल्के युद्धक टैंक का परीक्षण किया है। चीनी सेना के प्रवक्ता कर्नल कु कियान ने यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या यह परीक्षण भारत के खिलाफ है, चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह किसी देश के खिलाफ नहीं है। इसका मकसद केवल टैंक के मानकों का परीक्षण करना था। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, चीनी सेना ने बड़ी संख्या नए टैंक सिनकिंगटैन को तिब्बत में तैनात किया है। यह टैंक भारत द्वारा तैनात रूस निर्मित टी-90एस टैंक से तकनीक और मारक क्षमता में काफी उन्नत है। इसमें 105 एमएम टैंक गन, 35 एमएम ग्रेनेड लांचर और 12.7 एमएम मशीन गन शामिल हैं।

Related posts

वेंकैया नायडू का राजनीतिक दलों को सुझाव: लोक लुभावन योजनाओं का सहारा न लें

Trinath Mishra

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, पांच साल में एक करोड़ नौकरियों का वादा

Rani Naqvi

ममता बनर्जी ने की उपचुनाव करवाने की मांग, कहा- कोरोना कंट्रोल में है उपचुनाव का एलान हो जाना चाहिए

Saurabh