featured देश राज्य

केजरीवाल पर योगेंद्र यादव का वार कहा, ‘खेल खत्म, फुटेज हजम’

Untitled 217 केजरीवाल पर योगेंद्र यादव का वार कहा, 'खेल खत्म, फुटेज हजम'

नई दिल्ली।  दिल्ली की राजनीति में 10 दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा आखिरकार मंगलवार को खत्म हुआ। सीएम केजरीवाल की ओर से काम पर लौटने की बात करत हुए सियासी ड्रामे पर अंकुश लगाया गया। दिल्ली में ड्रामा तो खत्म हो गया पर एक दूसरे पर निशाना साधने का दौर शुरू हो गया। बता दें कि आम आदमी पार्टी में रह चुके योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘खेल खत्म, फुटेज हजम’।

Untitled 217 केजरीवाल पर योगेंद्र यादव का वार कहा, 'खेल खत्म, फुटेज हजम'

मुख्यमंत्री की अपील

दिल्ली की राजनीति में सिसासी ड्रामे के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। सीएम केजरीवाल के पुराने मित्र रह चुके योगेंद्र यादव की ओर से केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा गया है जिसमें योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया कि खेल खत्म, फुटेज हजम। दस दिन के इस ड्रामे से आखिर दिल्ली की जनता को क्या मिला। मुख्यमंत्री ने अफसरों से अपील की, अफसरों और मंत्रियों की मीटिंग तय हो गई। क्या एलजी ने बैठक बुलाई, हड़ताल तुड़वाई? आखिर राशन डिलीवरी की मांग कहां गई, हां पब्लिसिटी खूब हुई। और क्या चाहिए।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने केजरीवाल और BJP को लेकर कहा जनता बेहाल है, नौकरशाही प्रेस कॉन्फ्रेन्स में व्यस्त

आपको बता दें कि उपराज्यपाल के आवास पर पिछले 9 दिनों से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने साथियो संग धरने पर बैठे थे जिसे खत्म कर लिया गया है। हालांकि धरना खत्म होने से पहले ही मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़े : सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की बिगड़ी तबीयत, केजरीवाल अब भी डटे

आपको बता दें ये आम आदमी पार्टी की ओर से ये अनशन आईएस अफसरों के खिलाफ किया गया था। आप सरकार का कहना था कि आईएस अफसर कोई काम नहीं करते थे।फिलहाल धरने को खत्म कर लिया गया है और आप सरकार का कहना है कि को अफसरों के साथ मिलकर काम करेंगे। विपक्ष अब भी आप सरकार पर सवाल उठा रहा है कि आखिर इस 10दिनों के धरने में दिल्ली की जनता को क्या मिला।

Related posts

तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नाना पाटेकर को नोटिस

Rani Naqvi

IND-BAN: फाइनल का टिकट पाने उतरा भारत, करेगा पहले बल्लेबाजी

lucknow bureua

Viral Video: रायबरेली में युवक को तालिबानी सजा, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Shailendra Singh