Breaking News featured दुनिया देश

कुलभूषण जाधव मामले में फैसला आज, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी

kulbhushan jadhav कुलभूषण जाधव मामले में फैसला आज, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में आज इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस फैसला देगी। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में पाकिस्तान की किरकिरी हो सकती है और ऐसे में भारत को राहत भी मिलने की उम्मीद है हालाकि प्रकरण में ICJ का ही फैसला अंतिम होगा।

भारत पाक के बीच हुई वियना संधि के आर्टिकल 36 के उल्लंघन मामले में पाकिस्तान को जहां फटकार मिलने की उम्मीद है वहीं भारत ने उम्मीद जताई है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान रिहा करने की ओर विचार करने पर मजबूर हेागा। बता दें कि पाक ने कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस नहीं दिया है। नीदरलैंड के हेग स्थित ICJ स्थानीय समय शाम 3 बजे जबकि भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे फैसला सुनाएगा।

Related posts

रावत ने  गीत के माध्यम से पॉलिथीन उन्मूलन पर जन-जागरूकता का संदेश दिया

Rani Naqvi

क्या मॉब लींचिग प्रजातंत्र का दुष्परिणाम है?

Breaking News

अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

Sachin Mishra