featured देश बिज़नेस

DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा साकार, जानिए किस दिन निकलेगा ऑनलाइन ड्रा

Prime Minister Housing Scheme

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की आवासीय योजना में फ्लैट का आवेदन करने वालों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। डीडीए के इन फ्लैट के लिए 18 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे आवेदन किया जा सकेगा फ्लैट के आवंटन के लिए ड्रा रेंडम नंबर जनरेशन स्कीम पर आधारित होगी। और यह पूरी प्रक्रिया न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होगी। 

डीडीए प्रवक्ता के मुताबिक आम जनता को दोपहर 3:00 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटरों/ मोबाइलों पर ड्रा का सीधा प्रसारण दिखाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक भी उपलब्ध रहेगा।

ज्ञात है कि 23 दिसंबर को लागू ही इस योजना में 18500 शामिल है। और लगभग 12400 लोग ड्रा का हिस्सा बनेंगे। हालांकि डीडीए के ऑफिशियल पोर्टल पर 22179 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया है।

हालांकि इससे पहले संभावना जाहिर की जा रही थी कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2022 के लिए 18 अप्रैल को ड्रा हो सकता है। लेकिन अब यह तारीख तय हो चुकी है डीडीए अधिकारियों के मुताबिक ड्रा तैयार करने के अंतिम रूप को मंजूरी दे दी गई है।

बतादे योजना में शामिल सभी फ्लैट में से पिछले योजना में बिकी से रह गए फ्लैट को शामिल किया गया है। इसमें सबसे अधिक 11452 एलआईजी फ्लैट है। इसके अतिरिक्त ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट भी उपलब्ध है। इन सभी फ्लैट की कीमत 1000000 से लेकर 2.4 करोड रुपए तक है। 

 वही डीडीए का दावा है कि इस योजना के तहत लोगों को कम कीमत पर घर मुहैया कराया जा रहा है। इस बार आवंटित को पुरानी कीमत पर ही फ्लैट उपलब्ध कराई जा रही हैं। हालांकि नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत में 10 से 40 फ़ीसदी की कटौती का फैसला लिया गया है।  डीडीए की आवासीय योजना में शामिल फ्लैट्स नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी, सिरसपुर में स्थित है। 

श्रेणी फ्लैट उपलब्धता
  • ईडब्ल्यूएस – 5,702 फ्लैट
  • एलआईजी – 11,452 फ्लैट
  • एचआईजी – 205 फ्लैट
  • एमआईजी – 976 फ्लैट

 

Related posts

सरकार के पास नहीं आया अनुच्छेद 370 को खत्म करने का प्रस्ताव: अहीर

lucknow bureua

डगमगाने लगा रूस का हौसला, UKRAINE से लड़ने के लिए 1 लाख की नई सैनिक भर्ती

Rahul

उत्तराखंड: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

pratiyush chaubey