featured Breaking News देश

जेटली की बेटी को भी देना चाहिए इस्तीफा: सत्येंद्र जैन (वीडियो)

Styendra Jain जेटली की बेटी को भी देना चाहिए इस्तीफा: सत्येंद्र जैन (वीडियो)

नई दिल्ली। विपक्ष की तीखी आलोचना के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी ने गुरुवार को दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक परियोजना में सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया। सत्येंद्र ने बेटी सौम्या जैन के इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने गैर कार्यकारी पद पर उसकी नियुक्ति में भाई-भतीजावाद के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि सौम्या को इस काम के बदले कोई पैसा नहीं दिया जा रहा था।

यह विवाद बुधवार को तब उठा जब सौम्या (26) को आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की सलाहकार नियुक्त किया गया। जैन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मेरी बेटी ने नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “उसे सलाहकार की भूमिका के लिए कोई राशि नहीं दी गई। उसने इस साल आईआईएम इंदौर में अपना दाखिला छोड़कर दिल्ली सरकार के लिए काम करने का निर्णय लिया था।”

उसकी नियुक्ति की आलोचना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बरसते हुए जैन ने कहा, “भाजपा के नेताओं के रिश्तेदारों के ऊंचे ओहदों पर होने के बहुत सारे उदाहरण हैं। उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए।”

जैन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी को भी हॉकी इंडिया में ऊंचे ओहदे पर नियुक्त किया गया है। उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए।

(आईएएनएस)

Related posts

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में धर्मांतरण का एक बड़ा आयोजन, हजारों हिंदू बने बौद्ध

Rani Naqvi

गिरावट के साथ खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी, दोपहर तक शेयर बाज़ार में नहीं हुई बढ़ोतरी

Rahul

सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

Rahul srivastava