featured देश भारत खबर विशेष

25 जून साल 1975, भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन

opih 25 जून साल 1975, भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन

क्यों लगा आपातकाल

zosirdhgk 25 जून साल 1975, भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन
चालीस साल पहले लगा आपातकाल को इंदिरा गांधी के कहने पर तत्कालीन राष्ट्रपित फखरुद्दीन अली अहमद ने धारा 352 लगा कर घोषित किया था।

आपातकाल की जड़ 1971 में हुए लोकसभा चुनाव थे। इस चुनाव में इंदिरा ने अपने प्रतिद्विंदी राजनारायण को पराजित किया था। लेकिन इसके चार सालों के बाद राजनारायण ने हाईकोर्ट में चुनाव परिणाम को चनौती दी थी।

राजनारायण सिंह ने दलीलें दी थी कि इंदिरा गांधी ने चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया था। उनका कहना है कि इंदिरा गांधी ने तय सीमा से ज्यादा पैसा खर्च किया था।

जिसके बाद अदालत ने इन आरोपों को सही ठहराया था। लेकिन बावजूद इसके इंदिरा गांधी ने अपना इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद गुजरात में चिमन पटेल के विरुद्ध जनता मोर्चे को अच्छी तरह से विजय मिली थी। ऐसे में इंदिरा गांधी पूरी तरह से बौखला कर रह गई थी।

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 3 25 जून साल 1975, भारत के लोकतंत्र के इतिहास का काला दिनPradeep Sharma

Related posts

किसान आंदोलन का 26वां दिन, आज फिर भूख हड़ताल पर अन्नदाता

Shagun Kochhar

राजस्थान : भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, 4 बांधों के खोले गेट , अलर्ट जारी

Rahul

सीबीआई श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग एक वर्कशॉप कराने जा रही है

Rani Naqvi