featured देश

ठंड से जमी डल लेक, पारा लुढ़क कर शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंचा

dal lake ठंड से जमी डल लेक, पारा लुढ़क कर शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंचा

जम्मू। घाटी में ठंड का कहर लगातार जारी है। कुछ दिन पहले घाटी के कई इलाको में बर्फबारी हुई थी जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। लेकिन अब वही बर्फ लोगों के लिए मुसीबत की वजह बन गई है। ठंड का सितम घाटी में किस हद तक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टूरिस्टों को आकर्षित करने वाली डल झील तक जम चुकी है। जिसके कारण मछुआरों और नाविकों को जमी हुई झीलों से रास्ता पार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

dal lake ठंड से जमी डल लेक, पारा लुढ़क कर शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंचा

श्रीनगर में बुधवार रात पारा लुढककर शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंच गया जबकि लद्दाख के लेह में शून्य से 17.7 डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार लेह में अब तक की सबसे ठंडी रात रही और कारगिल में पारा शून्य से 15.6 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जम्मू में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, कटरा में 3.0 डिग्री, बटोटे में शून्य से 1.0 डिग्री कम, बनिहाल में शून्य से 2.5 डिग्री कम और भदरवाह में शून्य से 5.6 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात पारे में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Related posts

तन्वी सेठ-अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट नही हागो रद्द

Breaking News

पश्चिम बंगाल चुनाव: दिनेश त्रिवेदी का नया ठिकाना, बीजेपी का थामा दामन

Saurabh

Share Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेसेंक्स 63 हजार के करीब, निफ्टी 18, 500 अंक के पार

Rahul