खेल

तीनों प्रारूप में भारत की कप्तानी को सौभाग्य मानते हैं कोहली

Kohli admires Prime Ministers decision said its historic step तीनों प्रारूप में भारत की कप्तानी को सौभाग्य मानते हैं कोहली

पुणे। भारत के सलामी बल्लेबाज और नए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। महेंद्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को टीम का कप्तान चुना गया है।

Kohli admires Prime Ministers decision said its historic step तीनों प्रारूप में भारत की कप्तानी को सौभाग्य मानते हैं कोहली

कोहली ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन मेरी जिंदगी में आएगा। जब मैं टीम में आया तो मेरी कोशिश हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने, ज्यादा से ज्यादा मौके पाने और टीम की जीत में योगदान देने की रही।” कोहली ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह एक दिन यह सम्मान पाएंगे। कोहली ने कहा, “मेरा मानना है कि सब कुछ भगवान करता है। कुछ भी आपके साथ हो सकता है, जो होगा वह किसी कारण से सही समय पर होगा।” कोहली ने कहा कि हालांकि उन्हें जूनियर स्तर पर कप्तानी का अनुभव है लेकिन सीनियर स्तर पर कप्तानी करना अलग बात है।

कोहली ने कहा, “भारत की कप्तानी करना पूरी तरह से अलग है। यह कई मायनों में बड़ा काम है क्योंकि यहां आप पर लोगों का ध्यान अधिक होगा, प्रशंसा भी की जाएगी और अलोचना भी। यह सभी चीजें इसके साथ आएंगी। लेकिन जो चीज कप्तानी के साथ आएगी वह जिम्मेदारी होगी और यह मुझे बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी तथा एक बेहतर इंसान बनाएगी। इसके अनुभव से मैं जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा।”

Related posts

शिक्षा को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का खुलासा

piyush shukla

खेल मंत्री गोयल ने हरी झंडी दिखाई, ‘ग्रेट इंडिया रन’ का हुआ आगाज

bharatkhabar

भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

bharatkhabar