Breaking News देश

आज तमिलनाडु और केरल तट को पार करेगा ‘बुरेवी’, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट किया गया बंद

cyclone आज तमिलनाडु और केरल तट को पार करेगा 'बुरेवी', तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट किया गया बंद

तमिलनाडु और केरल के तट तक आज चक्रवात बुरेवी के पहुंचे की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवात को देखते हुए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. NDRF के साथ-साथ वायुसेना और नौसेना की टीमों को भी अलर्ट कर दिया है.

बुरेवी के दोपहर बाद तक तिरुवनंतपुरम के तट पर पहुंचने की संभावना है. केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में आज सार्वजनिक अवकाश है. ताजा जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के चक्रवाक बुरेवी के प्रभाव से अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. कुंभकोनम में पिछले 36 घंटे से बारिश चल रही है.

NDRF, वायुसेना और नौसेना अलर्ट
एनडीआरएफ की 8 टीमों को पहले से ही केरल में तैनात कर दिया गया है. वायुसेना और नौसेना की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. 175 परिवारों के 697 से अधिक लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है. जबकि 2489 अन्य कैंप बनाए गए हैं. केरल के साथ-साथ प्रभावित होने वाले राज्यों में भी NDRF की टीमों को तैनात किया गया है.

चक्रवात के चलते ये जगाहों रहेंगी बंद
चक्रवात बुरेवी को देखते हुए तमिलनाडु के मदुरै हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. यहां पर रात 12 बजे तक विमान सेवाएं बंद कर दी गई हैं. तूतीकोरिन हवाई अड्डा भी बंद रहेगा. वहीं इसी के साथ ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट कल सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा.

स्कूल संस्थान बंद
पुडुचेरी में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.

Related posts

रामदास अठावाले ने ड्रग मामले में लिप्त बॉलीवुड स्टार्स पर कसा तंज

Samar Khan

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में भाजपा के खाते में चारों सीटें

bharatkhabar

गुजरात चुनावः राहुल ने ट्वीट कर मोदी से पूछा 8वां सवाल

Vijay Shrer