कृषि कानूनों को लेकर किसान डटे हुए हैं. किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर जारी है. बढ़ती ठंड और कोरोना के खतरे के बीच भी किसान बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. किसानों को विभिन्न किसान संगठनों के साथ-साथ और भी कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है. वहीं पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलिवुड भी किसानों का स्पोर्ट कर रहा है.
स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू किसानों के लिये ट्वीट कर अपना समर्थन जता चुकी है. अब सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर किसानों को अपना समर्थन दिया है. सोनू सूद के कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था और भी कई गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद सोनू सूद कर चुके हैं. वहीं सोनू सूद का इस तरह से मदद करने का सिलसिला आज भी जारी है आज भी लोग सोनू सूद से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हैं.
अब सोनू सूद ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर अवाजा उठाई है. सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों के समर्थन में एक मैसेज लिखा है. सोनू से लिखा है-
किसान है हिंदुस्तान
किसान है हिंदुस्तान।
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
Comments