featured Breaking News देश

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में भाजपा के खाते में चारों सीटें

Rajysabha राज्यसभा चुनाव: राजस्थान में भाजपा के खाते में चारों सीटें

नई दिल्ली। देशभर में राज्यसभा की 27 सीटों के लिए मतादान पूरा हो चुका है। राजस्थान से राज्यसभा की चारों सीटें भाजपा ने जीत ली है। तो वहीं झारखंड से भी भाजपा ने राज्यसभा की दोनों सीटों पर कब्जा किया। झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार ने जीत हासिल कीं। मध्यप्रदेश की तीन सीटों में से दो पर भाजपा की जीत हुईं, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलीं।

Rajysabha

भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडिस और केसी रामामूर्ति कर्नाटक से राज्यसभा के लिए चुने गए। राजस्थान से वेंकैया नायडू और ओपी माथुर सहित बीजेपी के चारों उम्मीदवार जीते। जबकि उत्तराखंड से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा चुनाव जीत गए हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सभी सातों राज्यसभा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं। कांग्रेस के कपिल सिब्बल यूपी से राज्यसभा चुनाव जीते।

बता दें कि 7 राज्यों से राज्यसभा की शेष 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मौजूदा चरण की कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 30 पर बिना मतदान के फैसला हो चुका है।

Related posts

…तो अब हेमवतीनंदन बहुगुणा परिवार हुआ भाजपाई !

piyush shukla

प्राइवेट पार्ट के कालेपन से क्या आप है परेशान, तो ट्राई करें ये बेहतरीन घरेलों उपाय

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड: पार्टी बैठक में गई कांग्रेस की दिग्गज नेता का निधन, राजनीति जगत में शोक की लहर

Shailendra Singh