वायरल Breaking News

आईआईटी खड़गपुर का छात्र था कैलिफोर्निया में फायरिंग का गुनहगार

manik sarkar 01 1 आईआईटी खड़गपुर का छात्र था कैलिफोर्निया में फायरिंग का गुनहगार

लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के लॉस एंजिलिस परिसर में बुधवार को हुई गोलीबारी का सच गुरुवार को सामने आया। यह गोलीबारी का मामला पहले हत्या और फिर आत्महत्या का निकला।

manik sarkar 01

यूसीएलए प्रोफेसर की हत्या करने वाले बंदूकधारी की पहचान उनके पूर्व शोधार्थी भारतीय अमेरिकी माणिक सरकार के तौर पर हुयी है जिसने प्रोफेसर पर अपना कंप्यूटर कोड चुराकर उसे किसी दूसरे को देने का आरोप लगाया था।आईआईटी खड़गपुर के छात्र रहे सरकार ने कल आत्महत्या करने के पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस (यूसीएलए) के एक छोटे कार्यालय में प्रोफेसर विलियम क्लुग की गोली मार कर हत्या कर दी।

दरअसल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे भारतवंशी छात्र मैनक सरकार ने प्रोफेसर विलियम क्लग की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली थी। माणिक सरकार ने प्रोफेसर को मारने से पहले अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी। घटना स्थल से पुलिस को बंदूक और सुसाइड नोट भी मिला।

हत्या-आत्महत्या को अंजाम देने वाले ने अपने मिनेसोटा स्थित घर पर एक हत्या सूची छोड़ी थी जिससे अधिकारियों को एक महिला का शव बरामद करने में मदद मिली।

कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षडयंत्र रचा था।पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि मैनक सरकार ने लॉस एंजिलिस जाने से पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में अपनी पत्नी एश्ले हस्ती की हत्या की थी।सीबीएस मिनीपोलिस के अनुसार उनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था।

Related posts

अरविन्द केजरीवाल ने AN32 हादसे में शहीद के परिजनों को एक करोड़ देने की घोषणा की

bharatkhabar

गुरुनानक जयंती की वजह से बैंको में रहेगा अवकाश, एटीएम में बढ़ी कतारें

shipra saxena

किम यो जोंग, अमेरिका को उत्तर कोरिया की दो टूक, अगर हम पर हमला हुआ तो इसका परिणाम भुगतने को रहें तैयार

Aman Sharma