Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

किम यो जोंग, अमेरिका को उत्तर कोरिया की दो टूक, अगर हम पर हमला हुआ तो इसका परिणाम भुगतने को रहें तैयार

kim yo jong e1615891668496 किम यो जोंग, अमेरिका को उत्तर कोरिया की दो टूक, अगर हम पर हमला हुआ तो इसका परिणाम भुगतने को रहें तैयार

उत्तर कोरिया – उत्तर कोरिया के तानाशाह किमजोंग की बहन ने अमेरिकी जो बाइडेन सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका चार साल चैन की नींद सोना चाहता है तो नया विवाद खड़ा न करें। गौरतलब है कि किम यो जोंग ने ऐसे समय में बयान दिया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री पहले बार जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं।

दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के सैन्य अभ्यास पर भी साधा निशाना –
उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद एजेंसी के अनुसार किम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन को हमारी ओर से एक सलाह है कि वे हमारी जमीन पर बारूद की दुर्गंध ना फैलाएं। साथ ही उन्होंने अमेरिका को खुली चेतावनी दीं कि अगर वह चार साल तक चैन की नींद सोना चाहता हैं तो अच्छा होगा कि वे इस बारूद की दुर्गंध से दूर रहें।

दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर रची जा रही है हमपर हमले की साज़िश : किम यो जोंग 
अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि वे कुछ ही हफ्तों में उत्तर कोरिया से संपर्क स्थापित करेगा। अमेरिका ने कहा कि आने वाले समय में वह उत्तर कोरिया से बातचीत कर परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेगा।

अमेरिका का दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास और अमेरिकी विदेश मंत्री का दक्षिण कोराई दौरे से किम यो जोंग ने कहा है कि हमपर हमले की साज़िश रची जा रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं मानते हैं। अगर अमेरिका ने हम पर हमला किया तो अमेरिका को इसका परिणाम झेलना पड़ सकता है।

 

Related posts

तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव के घर IT का छापा

shipra saxena

बदायूं: मौसेरी बहन की शादी में पहुंचा था दारोगा, हो गया वायरल, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

राष्ट्रपति की कुर्सी जाते ही टंप की बढ़ी मुश्किलें, इन आरोपों में जा सकते हैं जेल

Trinath Mishra