featured जम्मू - कश्मीर देश

कोरोना काॅल में अपराध का ग्राफ बढ़ा

crime कोरोना काॅल में अपराध का ग्राफ बढ़ा

अनलाॅक में बेरोजगारी से तंग आकर लोग दे रहे हैं अपराधिक घटनाओं को अंजाम

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होते ही जम्मू में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। बेरोजगारी के कारण कई लोग अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। घरेलू हिंसा के मामलों में भी बढ़ोतरी पाई गई है। कोरोना काल के बाद जनजीवन का पटरी पर लौटने को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्राइम ग्राफ बढ़ने का मुख्य कारण मान रहे हैं। चोरों के हौंसले इतने बढ़ गए है कि दिनदहाड़े वे घर में सेंध लगा रहे हैं। सड़क किनारे पार्क वाहनों को चुरा हैं। शहर से रोजाना तीन वाहन चोरी हो रहे है, लेकिन पुलिस चोरी के मामलों को हल करने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही हैं। पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार आपसी रंजिश और रुपयों के पुराने लेन देन में भी लोगों में झगडा हो रहा है। लोगों के पास नकदी की कमी है और रुपया नहीं मिलने से मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। कोरोना काॅल में बेरोजगारी बढ़ी है और लोगों के पास खाने के लाले पड़े हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अपराध और बढ़ेगा।

पुलिस के आंकड़े चैंकाने वाले निकले

जम्मू।पंद्रह दिनों में चार हत्याएं, दो लावारिस शव मिलेः जम्मू में आपराधिक घटनाओं में तेजी का अनुमान इस बात से हीं लगाया जा सकता है कि बीते दस दिनों में हत्या के चार मामले, पंद्रह दिनों में नहर से दो अज्ञात शव मिले और हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हुए। हत्या के मामले में मनवाल में शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क की हत्या के बाद शव को जलाया दिया गया हैं। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। त्रिकुटा नगर में पर्स चुराने के आरोपित में पत्थरों से पीट कर युवक की हत्या कर दी गई। इसके अलावा त्रिकुटा नगर में छह वर्षीय बच्चे को चाकू से घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सतवारी के फला मंडाल में पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर दी थी। सतवारी और नवाबाद थानांतर्गत नहर में दो लावारिस शव मिले हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई। दोनों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं। बाहु प्लाजा में युवक पर कातिलाना हमला हुआ था। कानाचक्क में पुलिस कर्मी के बेटे पर तेजधार हथियार से कातिलाना हमला हुआ। नगरोटा में भी हत्या का प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था।

Related posts

बंगाल चुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के नेताओं को नहीं मिली जगह

Sachin Mishra

बीजेपी विधायक ने कोरोना फंड में दिए 25 लाख रूपये, हिसाब मांगा तो नहीं मिला जवाब, अब वापस मांगे पैसे

Rani Naqvi

पुलिस ने सुलझाई शालीमार बाग हत्या कांड की गुत्थी, पति ने किया था प्रिया मेहरा का कत्ल

Rani Naqvi