featured देश

लापता नजीब मामलाः जेएनयू कैंपस की जांच करने पहुंची क्राइम ब्रांच

jnu लापता नजीब मामलाः जेएनयू कैंपस की जांच करने पहुंची क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम कैंपस पहुंची और काफी देर तक तलाशी की। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया है कि अदालत के आदेशानुसार पूरे कैंपस की तलाशी की जा रही है, इसमें स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है, इसके साथ पुलिस बलों को भी जांच में लगाया गया है। आपको बता दें कि कैंपस की तलाशी को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था।

jnu

गौरतलब है कि नजीब अहमद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्रों के साथ हुए एक विवाद के बाद 14 अक्टूबर की रात विश्वविद्यालय छात्रावास माही-मांडवी से लापता हो गया था। पुलिस में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, इस घटना को करीब दो महीने से अधिक का समय बीत गया है लकिन छात्र का पता नहीं चल पाया है, इसी सिलसिले में आज क्राइम ब्रांच में कैंपस की तलाशी ली है।

Related posts

त्रावणकोर देवस्थानम बोर्ड ने केरल सरकार के दबाव में आकर नहीं बदला सबरीमाला पर रूख

Rani Naqvi

यूएन में मुख्य सब्सिडियरी का चुनाव, भारत सबको पछाड़कर बना विजय

lucknow bureua

आतंकी का कबूलनामा: पाकिस्तानी फौज से ट्रेनिंग मिली (वीडियो)

bharatkhabar