Breaking News खेल

अब क्रिकेट में पर्दापण करेगी आयरलैंड की टीम, पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

cricket 2 अब क्रिकेट में पर्दापण करेगी आयरलैंड की टीम, पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में एक नई टीम उतरने वाली है। हाल ही में इंटरनेशनल काउंसिल से मान्यता प्राप्त करने के बाद आयरलैंड की टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। आयरलैंड की टीम पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखेगी। इस बात की पुष्ठी करते हुए आईसीसी ने बताया कि बैठक के बाद हुए फैसले में ये निर्णय लिया गया है कि आयरलैंड अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि आयरलैंड को इसी साल 22 जून को अफगानिस्तान के साथ टेस्ट टीम का दर्जा प्राप्त हुआ था।cricket 2 अब क्रिकेट में पर्दापण करेगी आयरलैंड की टीम, पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

बोर्ड की इस घोषणा के बाद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी डयूट्रोम ने खुशी जताते हुए कहा कि हम अगले साल अपने पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रशंसकों के सामने टेस्ट सीरीज में पर्दापण कर रह हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हम एक बड़ी टीम के सामने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान आयरलैंड के साथ टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के बाद अगले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्च मैच खेलेगा। हालंकि अभी तक आयरलैंड के साथ होने वाले पाकिस्तान के मैच की तारिखों का ऐलान नहीं किया गया है।

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि हमें अब काफी काम करना है, ताकि हम इस टेस्ट को यादगार बना सकें । इसी के साथ मैं ये आशवासन दिलाता हुं कि हम खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए इस दिन को खास बना देंगे। आपको बता दें कि इस समय आईसीसी से मान्यता प्राप्त कुल टीमों की संख्या 12 है, जबकि एसोसिएट सदस्य देशों की संख्या 92 के आस-पास है। आईसीसी की कोशिश है कि इन देशों को भी क्रिकेट की इस दुनिया में शामिल किया जाए, जिसकी आयलैंड की टीम से शुरुआत हो चुकी है। गौरतलब है कि आयरलैंड की टीम की तरफ दुनिया की नजर तब गई जब टीम के खिलाड़ी केविन ओब्रायन ने इंग्लैड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 50 गेंदों में अपना शतक पुरा किया था।

Related posts

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा बोले, चेन्नई की टीम में धोनी का ना होना हमारे लिए फायदेमंद

bharatkhabar

केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी का प्रस्ताव खारिज किया

Trinath Mishra

अमिताभ ने नव्या-आराध्या को लिखा खत, हक के लिए लड़ने की दी नसीहत

shipra saxena