featured Breaking News देश

अमिताभ ने नव्या-आराध्या को लिखा खत, हक के लिए लड़ने की दी नसीहत

amitabh bachchan अमिताभ ने नव्या-आराध्या को लिखा खत, हक के लिए लड़ने की दी नसीहत

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वैसे तो आपने कई सामाजिक मुद्दो पर बोलते हुए जरुर सुना होगा लेकिन आज अमिताभ ने अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या बच्चन के लिए एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने दोनों को अपने हक के लिए लड़ने और आगे बढ़ने की नसीहत दी है।

अमिताभ बच्चन ने इस खत को सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है। इस खुले खत में अमिताभ ने लिखा, तुम दोनों के नाजुक कंधों पर बेहद अहम विरासत की जिम्मेदारी है। आराध्या, अपने परदादा जी डॉ. हरिवंश राय बच्चन और नव्या अपने परदादा जी श्री एच.पी. नंदा की विरासत संभाल रही हैं। तुम दोनों के परदादा जी ने तुम्हें मौजूदा सरनेम दिया है, ताकि तुम लोग इस प्रतिष्ठा, उपाधि और सम्मान को सेलिब्रेट कर सको।

लोगों की धारणाओं से दबकर न रहने की सीख देते हुए महानायक ने लिखा, तुम दोनों भले ही नंदा या बच्चन हो, लेकिन तुम दोनों लड़की हो महिला हो और चूंकि तुमलोग महिला हो इसलिए लोग अपनी सोच, अपना दायरा तुम पर थोपने की कोशिश करेंगे। वे तुमसे कहेंगे कि तुम्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, कैसा व्यवहार करना चाहिए, किससे मिलना है और कहां जाना है। अपने विवेक के बल पर अपने फैसले खुद करना।

अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने की हिदायत देते हुए सीनियर बच्चन ने आगे लिखा, किसी को यह तय करने का हक न देना कि तुम्हारी स्कर्ट की लंबाई तुम्हारे कैरक्टर का पैमाना है। किसी को यह सलाह देने की अनुमति मत देना कि कौन तुम्हारे दोस्त होने चाहिए और तुम्हें किन लोगों से दोस्ती रखनी चाहिए।किसी और वजह से शादी करने की जरूरत नहीं जबतक कि तुम खुद शादी के लिए तैयार न हो। लोग बातें करेंगे। वे काफी बेकार बातें करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तुम्हें हर किसी की बातें सुननी है। कभी भी इन बातों से परेशान न होना कि लोग क्या कहेंगे।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव: 18 विपक्षी दलों की बैठक आज

Pradeep sharma

चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले सीबीआई अफसर सुधांशु धर मिश्रा का तबादला

Rani Naqvi

Russia-Ukraine War: दक्षिणी प्रान्त में मार गिराए 44 रूसी सैनिक, यूक्रेन का दावा

Rahul