featured यूपी

UP: 24 घंटे में मिले 28287 नए कोरोना मरीज, मगर इससे मिली थोड़ी राहत

UP: 24 घंटे में मिले 28287 नए कोरोना मरीज, मगर इससे मिली थोड़ी राहत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है। सोमवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28287 नए संक्रमित मिले।

वहीं, बीते 24 घंटे में राज्‍य 167 मरीजों की वायरस के कारण मौत हो गई। हालांकि, 10,978 संक्रमितों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने से थोड़ी राहत भी मिली है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2,08523 हो गई है।

अब तक संक्रमण से करीब 10 हजार मौतें  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 8,79,831 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें से 6,61,311 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश भर में अबतक इस संक्रमण से 9,997 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, आज अगर प्रदेश के जिलों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 5897 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा वाराणसी में 2668 नए केस और 10 मरीजों की मौत, प्रयागराज में 1576 नए मरीज और नौ मरीजों की मौत, कानपुर नगर में 1365 नए संक्रमित पाए गए, 18 मरीजों की मौत हुई।

इन जिलों में इतने मरीज

इसके अलावा मेरठ में 911 नए केस, गाजियाबाद में 827 नए मामले, गोरखपुर में 810 नए केस, सुल्तानपुर में 715 नए मरीज, झांसी में 632 नए मामले, मुजफ्फरनगर में 566 नए केस, रायबरेली में 548 नए संक्रमित और बलिया में 500 नए मरीज मिले हैं।

Related posts

अंगद बेदी के सवाल पर नोरा का जबरदस्त जबाव, एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लग जाएगा बुरा

mohini kushwaha

संजय राउत ने ‘लव जिहाद’ को बताया पश्चिम बंगाल चुनाव का मुद्दा

Hemant Jaiman

सिद्धू को झटका, कैप्टन सरकार ने कहा सजा रखी जाए बरकरार

lucknow bureua