Uncategorized

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भारी गिरावट, 24 घंटे में 159 की मौत

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भारी गिरावट, 24 घंटे में 159 की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2402 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 159 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 2402 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 8145 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 159 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-सहारनपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और सहारनपुर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 172 नए संक्रमित और सहारनपुर में 154 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में आगरा में सबसे ज्‍यादा 12 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 10 मौतें मेरठ में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या लखनऊ में सर्वाधिक 584 रही, जबकि मेरठ में 582 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 461, सहारनपुर में 209, गौतमबुद्ध नगर में 428, वाराणसी में 243 और कानपुर नगर में 154 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

लखनऊ-झांसी में भी नौ मौतें

इसके अलावा लखनऊ में 172 नए संक्रमित मिले और नौ मौतें हुई हैं। झांसी में 40 नए मरीज मिले और नौ संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 116 नए संक्रमित मिले और आठ मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 154 नए केस मिले और छह की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 53 नए मामले मिले और पांच मरीजों की मौत हुई। वहीं, कुशीनगर में 16 नए मरीज मिले और आठ मरीजों की मौत हुई।

Related posts

अच्छा कोलेस्ट्रॉल भी नहीं दिल की बीमारी रोकने में सहायक

Anuradha Singh

7 दिनों में 2 हजार ओद्योगिक लाइसेंस हुए जारी: जसवंत यादव

kumari ashu

bharatkhabar