featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण दर में आई गिरावट, 24 घंटे में आए 2,55,874 नए केस

979661 970430 covid19 variants Coronavirus India Update: कोरोना संक्रमण दर में आई गिरावट, 24 घंटे में आए 2,55,874 नए केस

Coronavirus India Update || भारत में कोरोना की रफ्तार अभी भी बेकाबू में नहीं है। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 50,190 कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 2,67,753 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,70,71,898  हो गई है। वही इस दौरान 614 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22,36,842 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,62,92,09,308 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 19,60,954 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 71.34 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 15.52 % हो गई है। 

Related posts

रात को चाहिए सुकून वाली नींद तो शुरु करें इन चीजों का सेवन

Vijay Shrer

Sahaspur Gangrape से देवभूमि हुई शर्मसार: प्रीतम सिंह

Trinath Mishra

आइसीसी ने जारी किया 5 साल का फ्यूचर प्लान जानें भारत कितनी सीरीज खेलेगा और कहां

mahesh yadav