featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में 795 नए कोरोना के मामले, 58 मरीजों की हुई मौत

Sars CoV 2 Variants Coronavirus India Update: देश में 795 नए कोरोना के मामले, 58 मरीजों की हुई मौत

Coronavirus India Update || देश में काफी तेजी से कोरोना की रफ्तार धीरे होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 795 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.17 % हो गया है। 

12 हजार के करीब सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,054 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,280 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,24,96,369 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.87 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.87 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 4,66,332 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 79.15 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 5,21,416 हो गई है।

Related posts

लोकपाल बिल में संशोधन करेगी पंजाब सरकार, सीएम-मंत्री पर भी होगी कार्रवाई

lucknow bureua

राष्ट्रपति के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल

bharatkhabar

नौकरी की ‘हेल्थ’ पर भी कोरोना का असर, बढ़ी बेरोजगारी

Saurabh