featured देश

सामने आए देश में कोरोना के नए आंकड़े संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 35,043, अब तक 1,147 मरे

Bharat Khabar | देहरादून कोरोना | Special News in Hindi | Breaking & Latest News in Uttrakhand | Today Headlines in Uttrakhand

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में 35 हजार के पार पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 35,043 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,147 पहुंच गई है। दिल्ली में 3515 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसमें से 59 लोगों की मौत हुई है और 1094 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना होने की रफ्तार लगातार घट रही है। अब देश में 11 दिन में रोगी दोगुना हो रहे हैं। लॉकडाउन से पहले यह अवधि 3.4 दिन थी। सरकार ने कहा कि 16 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां यह अवधि और भी ज्यादा है।

– कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में शुक्रवार सुबह तक 35 हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 35043 मरीज हैं। वहीं, 1,147 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/governor-koshyari-requests-ec-to-declare-elections-vacant-coucil-seats/

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि सात राज्यों में संक्रमण दोगुना होने की दर 11 से 20 दिन के बीच है। इनमें दिल्ली की दर 11.3, उत्तर प्रदेश 12, कश्मीर 12.2, ओडिशा 13, राजस्थान 17.8, तमिलनाडु 19.1 और पंजाब 19.5 दिन है। 

निजी अस्पतालों में रैपिड टेस्ट से जांच किए जाने से संबंधित प्रश्न के उत्तर में अग्रवाल ने कहा कि जांच और उपचार के प्रोटोकाल के तहत सिर्फ आरटी-पीसीआर टेस्ट ही इस्तेमाल किया जाता है। रैपिड टेस्ट की भूमिका सीमित है जो सर्विलांस एवं बीमारी के फैलाव को देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Related posts

Kedarnath Temple: जानिए केदारनाथ से जुड़ी महाभारत के पांडवों की कथा

Nitin Gupta

सुशील मोदी ने किया आरजेडी पर वार कहा, अगले चुनाव में राजद को जनता दिखाएगी नो एंट्री का बोर्ड

Ankit Tripathi

BCCI ने टीम इंडिया के लिए बनाया स्पेशल कैंप, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले करेगी अटेंड

Breaking News