Uncategorized

कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर यूपी में अलर्ट, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कही बड़ी बात

कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर यूपी में अलर्ट, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कही बड़ी बात

लखनऊ:  देश में कोरोना टीकाकरण को रफ़्तार देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों का संयुक्त प्रयास अब दिखने लगा है। शायद यही वजह है कि देश में दिन-प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बन रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी वैक्सीनेशन कैम्प और मेगा वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, कोविशील्ड की डुप्लीकेसी की खबर ने मंत्रियों और अधिकारियों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है।

इसी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि नकली टीकों के प्रयोग से बचाव हेतु सप्लाई चेन की निगरानी बढ़ाए और कोविड टीकों के उपयोग से पहले गुणवक्ता की स्थिति को सावधानीपूर्वक प्रमाणित कर लें।

कोविशील्ड की नकली वैक्सीन को लेकर यूपी में अलर्ट, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कही बड़ी बात

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि, प्रदेश और देश में इस तरह की शिकायत आई नहीं है लेकिन फिर भी हम एतिहात बरत रहे हैं। देश और प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की मोनेटरिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि वैक्सीन के लेबल्स को चेक किया जाएगा और अगर किसी भी खेप में कमी मिलती है तो उसे अलग कर दिया जाएगा।

 

Related posts

श्रीलंका में दहशत से नहीं उबर पा रहे लोग, बच्चे ने पूछा पापा गॉड कहां हैं? आंखों में आ गए आंसू

bharatkhabar

ग्रामीणों से कन्हैया कुमार समर्थकों के बीच हुई मारपीट, मामला गर्माया, बुलानी पड़ी पुलिस

bharatkhabar

आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के उम्मीदवार ने अर्द्धनग्न होकर किया नामांकन

bharatkhabar