featured देश

देश में कोरोना के मरीजों का आकंड़ा पहुंचा 320922, ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा

राज्सथान कोरोना देश में कोरोना के मरीजों का आकंड़ा पहुंचा 320922, ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा

देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे। कोरोना के आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे। कोरोना के आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 929 नए मामले सामने आए हैं। 311 लोगों की मौत हो गई। ये अब तक कोरोना के सबसे ज्यदा आने वाले मामले कहे जा रहे हैं। इससे पहले देश में कोरना के 11 हजार 458 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक के मामले 3,20,922 पहुंच गए हैं। इसके अलावा देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की आंकड़ा भी अच्छा है अब तक 1,62,379 ठीक हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 9195 तक पहुंच गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों के मामलों में महाराष्ट्र इस वक्त पहले नंबर पर है। जहां 1,04,568 मामले हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 51392 सक्रिय मरीज है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 49346 है। वहीं  मरने वालों की संख्या 3830 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है वहां मरीजों  संख्या 38958 पहुंचे चुकी है।  जबकि 1271 लोगों की मौत हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-cm-will-talk-to-lg-on-coronas-growing-patients/

वहीं महाराष्ट्र के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का आता है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 42687 हो गई है। राज्य में 18881 सक्रिय मामले हैं और 23409 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 397 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात में कोरोना के मामलों को लेकर अच्छी खबर ये हैं कि वहां कोरोना के मरीजों में कमी आई है। गुजरात में ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मरीजों की संख्या राज्य में 23038 पहुंच गई है, जबकि 1448 लोगों की मौत हुई है।

वहीं बता करें उत्तर प्रदेश की तो वहीं 13118 लोग कोरोना से संक्रित है। बिहार में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां 6290, झारखंड में 1711, केरल में 2407 और राजस्थान में 12401 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

Related posts

पंचकोसी परिक्रमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी योगी सरकार, मिलेंगे रोजगार और व्यवसाय अवसर

Rahul

मोदी के गुजरात दौरे पर हार्दिक पटेल ने कराया मुडंन

Srishti vishwakarma

कश्मीर में शांति बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर 50 बार आऊंगा- गृहमंत्री

Pradeep sharma