featured Breaking News देश

14 साल बाद गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में 24 दोषी करार

Gulberg 14 साल बाद गुलबर्ग सोसाइटी दंगा मामले में 24 दोषी करार

अहमदाबाद। गुजरात दंगों के दौरान हुए गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए 24 आरोपियों को दोषी करार दिया है और 36 को बरी किया गया है।

Gulberg

इस मामले में एसआईटी ने 66 आरोपियों को नामजद किया था जिनमें से नौ आरोपी पिछले 14 साल से जेल में हैं जबकि बाकी आरोपी जमानत पर हैं । इनमें 11 को 302 के तहत दोषी ठहराया गया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान 6 जून सोमवार को होगा।

कोर्ट ने कहा कि 34 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी किया जा रहा है। कोर्ट ने कहा कि साजिश के तहत ये घटनाक्रम नहीं हुआ था। वहीं दंगे में मारे गए पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने कहा कि वह 34 लोगों को छोड़े जाने के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगी।

28 फरवरी 2002 को हजारों की हिंसक भीड़ ने गुलबर्ग सोसायटी पर हमला कर दिया था। इसमें 69 लोग मारे गए थे, जिनमें पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफ़री भी थे। 39 लोगों के शव बरामद हुए थे और 30 लापता लोगों को सात साल बाद मृत मान लिया गया था।

इस मामले में एसआईटी ने 66 आरोपियों को नामजद किया था जिनमें से नौ आरोपी पिछले 14 साल से जेल में हैं जबकि बाकी आरोपी जमानत पर हैं । एक आरोपी बिपिन पटेल असरवा सीट से भाजपा का निगम पाषर्द है । साल 2002 में दंगों के वक्त भी बिपिन पटेल निगम पाषर्द था । पिछले साल उसने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की ।

Related posts

बारामूला में सुरक्षाबलों ने घेरे दो आतंकी, मुठभेड़ जारी

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, जानिए क्या है नई कीमत

Neetu Rajbhar

फ्लिपकार्ट! भारी छूट के साथ लांच हुआ POCO X3, जानें क्या है कीमत

Trinath Mishra