Breaking News यूपी

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के करीब दो महीने बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक गुरुवार को बढ़कर 47,092 हो गई। शुक्रवार को यह संख्या 45,352 दर्ज हुई। पिछले 24 घंटों में ही 1749 मरीज कम भी हो गये। विगत दस दिन के आंकड़ों पर गौर फरमाये तो औसतन 45 हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। तीसरी लहर की आहट के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। विगत दस दिनों की बात करें तो हर रोज औसतन 45 हजार के कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आंकड़े जारी किये गये थे। उसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 45,352 संक्रमित पाए गए। जबकि 34,791 मरीज ठीक होकर घर गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत है।

दो माह बाद गुरूवार को घटी संक्रमितों की संख्या
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के करीब दो माह बाद सर्वाधिक 47,092 कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को दर्ज किया गया था। हालांकि शुक्रवार को यह संख्या घट गई। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 1749 मरीजों की संख्या कम हुई।

केरल से आ रहा सर्वाधिक मामला
भारत में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या सर्वाधिक केरल राज्य से सामने आ रही हैं। शुक्रवार के दिन करीब 45,352 मामले दर्ज हुए। जिसमें से केरल में ही करीब 32,092 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। विगत 24 घंटों में केरल राज्या में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 188 दर्ज की गई। ज​बकि उस समय देश में 366 लोगों की मौत हो गई थी।

देश में अब तक कुल ​सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,778
देश में अभी भी कुल 3,99,778 कोरोना संक्रमित मरीज सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत 3,20,63,616 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके है। जबकि अब तक कोरोना से कुल मौतें 4,39,895 हुई हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक देश में देश में 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Related posts

भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग में विस्तार रहेगा जारी: अमेरिका

lucknow bureua

अपनी ही सरकार पर बरसे राजभर, योगी राज में जातिवाद अपनी चरम सीमा पर

lucknow bureua

केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गोवा दौरे पर, कई जगह करेंगे नुक्कड़ सभाएं

shipra saxena